आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में लिपिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में लिपिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) बलरामपुर नगर कोतवाली पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती कराने के नाम पर एक से डेढ़ लाख रुपये की अवैध वसूली करने के आरोप में लिपिक, सहायक और एक बिचौलिये समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि जिलाधिकारी को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के चयन में नियुक्ति कराने के नाम पर एक से डेढ़ लाख रुपये लिये जाने की शिकायत मिली थी।
उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय एक समिति बनाकर मामले की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया।
एएसपी ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद की तहरीर पर नगर कोतवाली में मामला दर्ज करके परियोजना लिपिक जमुना प्रसाद, तत्कालीन चयन पटल सहायक रामसूचित वर्मा एवं एक अन्य व्यक्ति मन्नालाल जायसवाल उर्फ साधु जायसवाल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी अभ्यर्थियों से एक लाख से डेढ़ लाख रूपये तक की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पैसे सीधे नकद लिए जाते थे ताकि कोई सबूत ना रहे। उन्होंने बताया कि जांच टीम ने खुलासा किया कि वसूली गई रकम शेयर मार्केट और जमीन के कारोबार में लगायी जा रही थी।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित

Facebook


