Road Accident: हादसों से दिन की शुरुआत… तेज रफ्तार कार ने ली 3 लोगों की जान, बस पलटने से कई यात्री घायल

Road Accident: हादसों से दिन की शुरुआत... तेज रफ्तार कार ने ली 3 लोगों की जान, बस पलटने से कई यात्री घायल

Road Accident: हादसों से दिन की शुरुआत… तेज रफ्तार कार ने ली 3 लोगों की जान, बस पलटने से कई यात्री घायल

UP Road Accident /Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 29, 2025 / 08:48 am IST
Published Date: May 29, 2025 8:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • दमोह सड़क हादसे में तीन की मौत
  • बालोद में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
  • अभनपुर में कार ने बाइक को मारी टक्कर
  • बलौदा बाजार में फार्मेसी में जा घुसी यात्री बस

Road Accident: आज गुरुवार की शुरुआत कई हादसों के साथ हुई। छत्तीसगढ़ के बालोद, अभनपुर और बलौदा बाजार में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला तो वहीं मध्यप्रदेश के दमोह में भी तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छत्तीसगढ़ में हुए सड़क हासे में किसी की जान नहीं गई है। हालांकि, कई लोग घायल दरूर हुए हैं।

Read More: Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी मेहरबान रहेगा मौसम.. 29 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

दमोह सड़क हादसे में तीन की मौत (Damoh Road Accident)

मध्यप्रदेश के दमोह में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। देहात थाने के मारा गांव के पास की यह घटना बताई जा रही है।

 ⁠

छत्तीसगढ़ में हादसों से गुरुवार की शुरुआत (CG Road Accident)

छत्तीसगढ़ के बालोद में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 5 लोग को चोट आई है। बता दें कि, हादसे के दौरान बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। बस नारायणपुर से रायपुर आ रही थी तभी शिकारीटोला के पास देर रात ये घटना घटी।

Read More: June 2025 Bank Holiday List: बकरीद से लेकर रथ यात्रा तक.. जून महीने में छुट्टियों की भरमार! कुल इतने दिन बैंकों में नहीं होंगे कामकाज, देखें लिस्ट 

अभनपुर में कार ने बाइक को मारी टक्कर (Abhanpur Road Accident)

इधर, अभनपुर में कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। अभनपुर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है।

बलौदा बाजार में फार्मेसी में जा घुसी यात्री बस (Baloda Bazar Road Accident)

बलौदा बाजार में यात्री बस फार्मेसी में जा घुसी। बताया जा रहा है कि, बस का संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हुआ। हालांकि, हादसे के दौरान बस में कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ी घटना होते होते रह गई। अंबेडकर चौक के पास की ये घटना बताई जा रही है।


लेखक के बारे में