Publish Date - May 29, 2025 / 08:23 AM IST,
Updated On - May 29, 2025 / 08:23 AM IST
June 2025 Bank Holiday List/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
जून महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
लिस्ट में हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल
बैंकों की छुट्टी रहने पर मोबाइल बैंकिंग सर्विस जारी रहेगी
June 2025 Bank Holiday List: मई का महीना खत्म होने में 2 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अगर आने वाले जून महीने में आपको बैंक से जुड़े जरूर काम करने हो तो एक बार इस महीने पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट पर जरूर नजर डाल लें। बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हर महीने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की जाती है। बात करें जून महीने की तो कुल 12 छुट्टियां हैं, जिसमें हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं। हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बदल भी सकती है।
बैंकों की छुट्टी रहने के दौरान भी आप ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको नकद पैसों की जरूरत है तो आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं। साथ ही ऐप और UPI भी हमेशा की तरह काम करते रहेंगे।
जून में बैंकों में कुल 12 छुट्टियाँ रहेंगी, जिनमें त्योहार, सरकारी छुट्टियाँ, दूसरा और चौथा शनिवार, और पाँच रविवार शामिल हैं।
बैंक बंद होने कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेगी?
बैंकों की छुट्टी रहने के दौरान भी आप ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या ये छुट्टियाँ पूरे भारत में एक जैसी होंगी?
नहीं,कुछ छुट्टियाँ राज्य-विशेष होती हैं और अलग-अलग राज्यों में अलग तिथियों पर लागू होती हैं। त्योहारों और क्षेत्रीय उत्सवों की छुट्टियाँ सभी जगह समान नहीं होतीं।