छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
Modified Date: January 22, 2026 / 12:20 pm IST
Published Date: January 22, 2026 12:20 pm IST

कांकेर, 22 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा चारामा पुलिस थाना इलाके के रतेसरा गांव के पास तड़के करीब 3:30 बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में से दो की पहचान मिनी ट्रक के ड्राइवर होरी लाल साहू (33) और हेल्पर अजय साहू (30) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे ट्रक के मारे गए वाहन चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक ट्रक ड्राइवर का शव टूटे हुए केबिन में फंस गया था और उसे जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकालना पड़ा।

उन्होंने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

भाषा सं संजीव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में