Simran Bala Assistant Commandant CRPF: सिमरन बाला…पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी के बीच बीता बचपन, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर करेंगी 140 जवानों के दल का नेतृत्व, जानिए कौन हैं ये असिस्टेंट कमांडेंट
Simran Bala Assistant Commandant CRPF: सिमरन बाला...पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी के बीच बीता बचपन, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर करेंगी 140 जवानों के दल का नेतृत्व, जानिए कौन हैं ये असिस्टेंट कमांडेंट
Simran Bala Assistant Commandant CRPF: सिमरन बाला...पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी के बीच बीता बचपन, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर करेंगी 140 जवानों के दल का नेतृत्व / Image: ANI
- इतिहास रचेंगी सिमरन बाला
- 140 जवानों के दल का करेंगी नेतृत्व
- नौशेरा की बिटिया का कमाल
नई दिल्ली: Simran Bala Assistant Commandant CRPF आज से तीन दिन बाद यानि 26 जनवरी को पूरे भारत में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर हर साल की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्षा मंत्रालय सैन्य ताकतों का प्रदर्शन करेगा। वहीं, 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर इतिहास के पन्नों पर नया अध्याय जुड़ने वाला है। तो चलिए जानते हैं क्या खास होने वाला है।
140 जवानों के दल का नेतृत्व करेंगी
Simran Bala Assistant Commandant CRPF दरअसल 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस परेड में सिमरन बाला इतिहास रचने वाली हैं। 26 वर्षीय CRPF असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला गणतंत्र दिवस के मौके पर 140 से अधिक पुरुष कर्मियों वाले दल का नेतृत्व करने वाली हैं। भारतीय इतिहास में पहली बार होगा जब पुरुषों के दल का एक महिला नेतृत्व करेंगी। यह देश की सबसे बड़ी अर्धसैनिक बल के लिए एक मील का पत्थर है, जो सुरक्षा सेवाओं में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है। बता दें कि अपनी परिचालन क्षमता के लिए प्रसिद्ध सीआरपीएफ में पारंपरिक रूप से पुरुष अधिकारी ही परेड का नेतृत्व करते रहे हैं।
कौन हैं CRPF Assistant Commandant सिमरन बाला?
मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वालीं हैं। बताया जाता है कि सीमरन बाला ने बचपन से ही सीमा पार से होने वाली गोलीबारी को देखा है। इसी से प्रेरित होकर सिमरन के दिल में देश प्रेम का जज्बा जाग उठा और उन्होंने देश के लिए कुछ करने की ठान ली। सिमरन ने 10वीं तक की पढ़ाई नौशेरा मे की है, जिसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वो जम्मू आ गईं। वहीं, उन्होंने उच्च शिक्षा गांधी नगर में पूरी की है। स्नातक के अंतिम सेमेस्टर में उन्होंने यूपीएससी CAPF की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में सफल रहीं।
#WATCH | Rajouri, J&K | Sister of CRPF Assistant Commandant Simran Bala, Shail Bala says, “It is a proud moment for us, entire Nowshera, J&K and the country… We are full of gratitude… Nowshera is a border area, and when someone reaches such a height, it makes us all happy…… https://t.co/a22c3mHvnD pic.twitter.com/RcS3ivq0m7
— ANI (@ANI) January 22, 2026
पहले अटेंप्ट में पास की कठिन परीक्षा
जून 2023 में, सिमरन बाला ने यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा उत्तीर्ण की। वह जम्मू-कश्मीर से इसे सफल करने वाली एकमात्र महिला थीं, जिन्होंने 151 योग्य उम्मीदवारों में से 82वीं अखिल भारतीय रैंक प्राप्त की। अपनी सफलता का श्रेय सिमरन बाला ने कड़ी मेहनत, दृढ़ता, निरंतरता और माता-पिता, शिक्षकों, शुभचिंतकों के समर्थन को दिया। उन्होंने डिजिटल पहुंच के महत्व पर भी प्रकाश डाला: इंटरनेट युग में, उम्मीदवार सीमावर्ती क्षेत्र या महानगर कहीं से भी सफल हो सकते हैं।
पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव की बात
सिमरन की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये ना सिर्फ नौशेरा के लिए बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव की बात है। जब कोई लड़की सीमावर्ती क्षेत्र से निकलकर देश को नेतृत्व करती है तो ये पूरे देश की लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनती है। खासकर उस क्षेत्र के लिए जहां पर सुविधाओं का आभाव है और लोग पढ़ाई के लिए सोचते हैं। ऐसे में मेरी दीदी सिमरन ने जो मुकाम हासिल किया है उससे पूरे नौशेरा के लोग खुश हैं और बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें
- CG Appointment Cancelled: छत्तीसगढ़ में इस विभाग के सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति का आदेश रद्द.. लेटर जारी, जानें कब हुई थी परीक्षा..
- Kanker Accident News: कांकेर में दिल दहला देने वाली घटना, दो ट्रकों की भयानक टक्कर में तीन लोगों की मौत, शव ऐसी जगह मिले कि थम गई सबकी सांसें
- Jitu Patwari: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की फिर बढ़ीं मुश्किलें! जारी हुआ जमानती वारंट… इस मामले में लटकी गिरफ्तारी की तलवार


Facebook


