Akanksha Toppo News: आकांक्षा टोप्पो के सपोर्ट में अमानत खान! भाजपा के विरोध के बीच निकला पैदल मार्च पर, पीठ पर टांगी आकांक्षा की पोस्टर, FIR पर कह दी ये बड़ी बात
Akanksha Toppo News: आकांक्षा टोप्पो के सपोर्ट में अमानत खान! भाजपा के विरोध के बीच निकला पैदल मार्च पर, पीठ पर टांगी आकांक्षा की पोस्टर, FIR पर कह दी ये बड़ी बात
Akanksha Toppo News/Image Source: IBC24
- FIR के बाद भी नहीं टूटा हौसला
- आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में पैदल मार्च
- आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में अमानत खान
बलरामपुर: Akanksha Toppo News: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक रामकुमार टोप्पो और कृषि मंत्री रामविचार नेताम पर दिए गए बयानों को लेकर सुर्खियों में रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो (Social Media Influencer Akanksha Toppo) पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब कई लोग उनके समर्थन में सामने आने लगे हैं। बलरामपुर जिले के एक युवक ने आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में सरगुजा संभाग में पैदल पदयात्रा शुरू की है।
आकांक्षा टोप्पो के सपोर्ट में सड़क पर उतरा युवक (Akanksha Toppo FIR News)
Akanksha Toppo News: युवक का कहना है कि सोशल मीडिया पर कई लोग खुलेआम अश्लील टिप्पणियां और वीडियो साझा करते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं, कोई यदि सही बात करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाती है, जो पूरी तरह गलत है। पीठ पर आकांक्षा टोप्पो के नाम की फ्लेक्सी और बैग लेकर पैदल पदयात्रा कर रहे युवक का नाम अमानत खान है। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो (Social Media Influencer Akanksha Toppo) के समर्थन में पूरे सरगुजा संभाग में पैदल यात्रा करने का संकल्प लेकर निकला है।
पीठ पर टांगी आकांक्षा की फ्लेक्सी (Akanksha Toppo Controversy)
Akanksha Toppo News: उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो (Social Media Influencer Akanksha Toppo) ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए बलरामपुर जिले के आठ थानों में कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में भी लोग सामने आने लगे हैं। अमानत खान की पदयात्रा को जगह-जगह लोगों का समर्थन मिल रहा है। अमानत खान का कहना है कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन सच बोलने वालों को दबाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, जो न्यायसंगत नहीं है।


Facebook


