CG Baikunthpur News: बारिश शुरु होते ही रेंगने लगी मौत! सांप के काटने से तीन लोगों की मौत, गांव में दहशत का माहौल
CG Baikunthpur News: बारिश शुरु होते ही रेंगने लगी मौत! सांप के काटने से तीन लोगों की मौत, गांव में दहशत का माहौल
CG Baikunthpur News | Photo Credit: IBC24
- कोरिया जिले के छिंदिया गांव में दो सगे भाइयों की सांप काटने से मौत हुई
- दोनों मासूम बच्चे खाट पर सो रहे थे, तभी सांप ने काट लिया
- राधारमन नगर में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी सांप के काटने से मौत हो गई
बैकुंठपुर: CG Baikunthpur News बारिश का दौर शुरु होते ही बिल में छिपे सांप बाहर निकल रहे हैं। बारिश के मौसम में खासकर गांव और कस्बा क्षेत्रों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है। इसी बीच खबर आ रही है कि सांप के काटने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
Read More: Monalisa Hot Pic: ब्लैक डीपनेक ड्रेस में कहर बरपाती दिखी मोनालिसा, देखें हॉट तस्वीरें
CG Baikunthpur News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोरिया जिले के बैकुंठपुर का है। दरअसल, यहां दो सगे भाई खाट पर सोए हुए थे। इसी दौरान रात में सांप ने दोनों को कांट दिया। जिससे दोनों भाई की मौत हो गई। दोनों मासूम मृतकों की पहचान सूर्या और मानव के रूप में हुई है। मामला पटना थाना के छिंदिया गांव का है।
वहीं दूसरी ओर राधारमन नगर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां सांप के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 82 साल की थी। मामला हाइवे पुलिस चौकी नागपुर का है।

Facebook



