CG Road Accident: फिर खून से लाल हुई ये सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
CG Road Accident: फिर खून से लाल हुई ये सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
CG Raipur News | Image Credit : IBC24 File Photo
बलौदाबाजार: CG Balodabazar Road Accident साल 2025 के दूसरे दिन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
CG Balodabazar Road Accident जानकारी के अनुसार, घटना कसडोल थाना क्षेत्र की है। दरअसल, यहां तीन युवक एक ही बाइक पर नया साल के अवसर पर घूमने निकले थे। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त है। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर तीनों शव की पहचान कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
बलौदाबाजार ट्रक की चपेट में आने से 3 दोस्तों की मौत #Balodabazar #Chhattisgarh #Accident #CGNews https://t.co/D4nQDLhW9o
— IBC24 News (@IBC24News) January 2, 2025
FAQ
1. यह सड़क हादसा कहां हुआ?
यह हादसा छत्तीसगढ़ के कसडोल थाना क्षेत्र में हुआ।
2. हादसे में कितने लोग मारे गए?
हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
3. क्या बलौदाबाजार सड़क हादसे के कारण का पता चला है?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रक की तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4. क्या मृतकों की पहचान हो गई है?
फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया में है।
5. पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Facebook



