छत्तीसगढ़ के अचानकमार बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद

छत्तीसगढ़ के अचानकमार बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद

छत्तीसगढ़ के अचानकमार बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद
Modified Date: January 25, 2025 / 12:26 pm IST
Published Date: January 25, 2025 12:26 pm IST

बिलासपुर, 25 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के अचानकमार बाघ अभयारण्य में वन विभाग ने एक बाघिन का शव बरामद किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 23 जनवरी की शाम जब एक वन रक्षक पैदल गश्त पर निकला तो उसने अभयारण्य के बीट संख्या 339 क्षेत्र में बाघिन का शव बरामद किया जिसकी उम्र लगभग पांच वर्ष थी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शुक्रवार को पशु चिकित्सकों के एक दल ने शव का पोस्टमार्टम किया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बाघिन की मौत जानवरों के आपसी संघर्ष के कारण हुई है। बाघिन के पोस्टमार्टम में गर्दन पर दांतों के निशान, श्वास नली फटने, फेफड़ों में सिकुड़न और पूरे शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं, जो किसी अन्य बाघ के हमले के कारण हो सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी


लेखक के बारे में