Bhoomi Samman: आज राष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ को मिलेगा भूमि सम्मान, सरगुजा को भी भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से किया जाएगा सम्मानित

आज राष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ को मिलेगा भूमि सम्मान, सरगुजा को भी भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से किया जाएगा सम्मानित! Bhoomi Samman

Bhoomi Samman: आज राष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ को मिलेगा भूमि सम्मान, सरगुजा को भी भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से किया जाएगा सम्मानित
Modified Date: July 18, 2023 / 10:18 am IST
Published Date: July 18, 2023 10:18 am IST

रायपुर। Bhoomi Samman राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को भूमि सम्मान मिलेगा। साथ ही प्रदेश के दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा को भी भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

Read More: भाजपा आज विधायक निवास का करेगी घेराव, आक्रोश रैली में शामिल होगी पूर्व मंत्री 

Bhoomi Samman मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश को भूमि प्रबंधन के लिए सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के राजस्व विभाग और सरगुजा तथा बेमेतरा जिला प्रशासन को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में बेहतर काम हुए है, जिससे आम लोगों को भूमि संबंधी जानकारियां मिलना आसान हुआ है।

 ⁠

Read More: आज बजरंगबली इन राशि वालों को देंगे शनि की साढ़े साती से मुक्ति, खुलेगा किस्मत का ताला, मिलेगी सफलता

गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में भूमि प्रबंधन से जुड़े 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी तरह भूमि प्रबंधन से जुड़े चार घटकों, लैण्ड रिकार्ड का डिजिटाइजेशन, पंजीयन कार्यालय से समन्वय, मॉडल रिकार्ड रूम की स्थापना में प्रदेश के सरगुजा और बेमेतरा जिले में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। ये जिले भूमि प्रबंधन में देश के शीर्ष जिलों में शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।