Today News and Live Updates: कल छत्तीसगढ़ में अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा.. रायपुर और बस्तर में लेंगे अहम बैठक, देखें पूरा शेड्यूल
Today News and Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे रायपुर और दंतेवाड़ा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Publish Date - April 3, 2025 / 09:52 AM IST,
Updated On - April 3, 2025 / 11:16 PM IST
Today News and Live Updates || Image- IBC24 News File
The liveblog has ended.
03 Apr 2025 10:09 PM (IST)
Jangir-Champa Breaking News: सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
जांजगीर-
सड़क हादसे में युवक की मौत
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
कमरीद गांव में किया गया चक्काजाम
चाम्पा SDOP मौके पर, पुलिस बल भी मौजूद
03 Apr 2025 10:09 PM (IST)
Bhopal Breaking News: खंडवा जिले के कोंडावत गांव में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया दुख.
भोपाल....
खंडवा जिले के कोंडावत गांव में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया दुख....
दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं....
सभी मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश....
03 Apr 2025 09:49 PM (IST)
New Delhi Breaking News: वक्फ बिल पर राज्यसभा में चर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन
दिल्ली-
वक्फ बिल पर राज्यसभा में चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन
बिल में कई खामियां, सरकार की मंशा ठीक नहीं
बिल अल्पसंख्यकों को परेशान करने के लिए लाया गया है
जिसकी लाठी, उसकी भैंस, सही नहीं : खरगे
03 Apr 2025 08:19 PM (IST)
Khandwa Update: कोंडावत गांव में कुएं में डूबने से 7 लोगों की मौत
खंडवा अपडेट -
कोंडावत गांव 8 लोग कुएं में सफाई के दौरान डूबे
हादसे में 7 लोगों की मौत, शव बरामद
1 व्यक्ति का शव निकाला जा रहा है
कुंए में सड़ रहे कचरे से बनी जहरीली गैस
03 Apr 2025 08:11 PM (IST)
Delhi News: कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत की आज दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात
दिल्ली
कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत की आज दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात
संक्षिप्त मुलाकात में छत्तीसगढ़ की राजनीति को लेकर चर्चा हुई
03 Apr 2025 08:07 PM (IST)
Delhi News: कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म
दिल्ली
कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म हुई
बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान
बैठक में जिला अध्यक्षों को प्रेजेंटेशन दिखाई गई
कांग्रेस की प्रॉपर्टी के बारे में बैठक में बताया गया
संगठन की संरचना और ट्रेनिंग पर प्रेजेंटेशन हुई
सोशल मीडिया और मीडिया को लेकर भी जिला अध्यक्ष को प्रेजेंटेशन दी गई
जिला अध्यक्षों की ताकत बढ़ाई जाएगी
जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी
03 Apr 2025 07:54 PM (IST)
Khandwa Update: कोंडावत गांव में हादसा, कुएं में डूबने से 6 लोगों की मौत, 2 का रेस्क्यू जारी
खंडवा अपडेट-
कोंडावत गांव में हादसा
कुएं में डूबे 8 लोग
हादसे में 6 लोगों की मौत
2 लोगों का रेस्क्यू जारी
कुएं में सफाई करने उतरे थे सभी
03 Apr 2025 07:43 PM (IST)
Janjgir News: शराब पीने से 2 लोगों की मौत का मामला, आरोपी रामगोपाल खूंटे गिरफ्तार
जांजगीर-
शराब पीने से 2 लोगों की मौत का मामला
आरोपी रामगोपाल खूंटे गिरफ्तार
आरोपी ने शराब में मिलाया था जहर
6 मार्च 2025 को हुई थी घटना
03 Apr 2025 07:42 PM (IST)
Bhopal News: आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर एमपी कांग्रेस में बवाल
भोपाल
आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर एमपी कांग्रेस में बवाल
नियुक्ति के आदेश निकलते ही कांग्रेस में विरोध शुरू
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने नियुक्ति पर जताई आपत्ति
गौरव रघुवंशी को नीमच से Aicc डेलिगेट्स बनाने का विरोध
नटराजन ने FB पर लिखा नीमच से प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए गौरव रघुवंशी से व्यक्तिगत कोई दुराव नहीं लेकिन नीमच जिले में अनेक कांग्रेस के नेता है जो काबिलियत रखते हैं जिन्हें अवसर मिलना चाहिए था
गौरव भोपाल या उनके जिले से होते तो ठीक था मेरी कोर आपत्ति है जो मैं दर्ज कर रही हूं : मीनाक्षी नटराजन
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आईसीसी के 11 डेलिगेट्स की जारी की है सूची ये सूची पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के रिक्त पदों को भर गया है
राहुल गांधी की सबसे करीबी नेताओं में गिनी जाती है मीनाक्षी नटराजन
03 Apr 2025 07:31 PM (IST)
Raipur News: पंडरी स्थित श्रीशिवम कपड़ा शोरूम में लाखों की चोरी में बड़ा खुलासा
रायपुर
पंडरी स्थित श्रीशिवम कपड़ा शोरूम में लाखों की चोरी में बड़ा खुलासा
3 सदस्यीय शातिर चोर गैंग ने सुनियोजित ढंग से वारदात को दिया अंजाम
IBC 24 को मिले एक्सक्लूजिव CCTV फुटेज में हुआ खुलासा
शातिर चोरों ने पूरे शोरूम और आसपास के इलाकों की रेकी
रात 2 से 3 बजे के बीच बड़े इत्मीनान से चोरी की वारदात को दिया अंजाम
शोरूम के स्टाफ की भी संलिप्तता की आशंका
शातिर चोर 29 लाख रुपए लेकर हुए फरार
क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस के हाथ अबतक पूरी तरह से खाली
सिविल लाइन थाना में दर्ज है चोरी की FIR
03 Apr 2025 07:19 PM (IST)
Khandwa News: कोंडावद गांव में कुएं में डूबे 4 लोगों की मौत, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी
खंडवा अपडेट-
कोंडावद गांव में हादसा
कुएं में डूबे 4 लोगों की मौत
कुएं में डूबे थे 8 लोग
मौके पर रेस्क्यू जारी
SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी
03 Apr 2025 07:19 PM (IST)
Jabalpur News: 1100 करोड़ रु के गोंड सिंचाई प्रोजेक्ट पर HC का फैसला
जबलपुर
1100 करोड़ रु के गोंड सिंचाई प्रोजेक्ट पर HC का फैसला
सीधी-सिंगरौली में बनाए जा रहे बांध पर HC का फैसला
ग्राम सभा की अनुमति के बिना बांध नहीं बना सकती सरकार : HC
पेसा एक्ट और भूमि अधिग्रहण कानून का पालन करे सरकार : HC
अधिसूचित क्षेत्र में प्रावधानों का पालन किए बिना बांध निर्माण को दी गई थी चुनौती।
03 Apr 2025 07:05 PM (IST)
Raisen News: रायसेन-सागर मार्ग पर हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक को मारी टक्कर
रायसेन-
रायसेन-सागर मार्ग पर हुआ हादसा
तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक को मारी टक्कर
हादसे में 1 की मौत, 3 लोग गंभीर, इलाज जारी
03 Apr 2025 06:42 PM (IST)
Khandwa News: कोंडावत गांव में कुएं में गिरे 7 लोग
खंडवा-
कोंडावत गांव में कुएं में गिरे 7 लोग
कुएं के दलदल में फंसे 5 लोग
2 लोगों को बाहर निकाला गया, अस्पताल में भर्ती
कुएं में सफाई के लिए उतरे थे सभी
मौके पर एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीम मौजूद
छैगांव माखन थाना क्षेत्र की घटना
03 Apr 2025 06:25 PM (IST)
Delhi News: संसद में गूंजा जबलपुर में ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट का मामला
दिल्ली- संसद में गूंजा जबलपुर में ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट का मामला
घटना के विरोध में कांग्रेस ने किया लोकसभा से वॉक आऊट
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल का बयान
भाजपा और संघ परिवार करवा रहा अल्पसंख्यकों पर हमले
इससे पहले छतीसगढ और झारखंड में हुईं जबलपुर जैसी घटनाएं
देश में बीते 1 साल में 753 चर्चों पर किए गए हमले
BJP की सरकारें नहीं कर रहीं कार्यवाई
मुद्दे पर कांग्रेस लेकर आई थी सदन में स्थगन प्रस्ताव
स्पीकर ने नहीं करवाई चर्चा इसीलिए किया वॉक आऊट
03 Apr 2025 06:25 PM (IST)
Janjgir News: चिटफंड कंपनी का फरार संचालक गिरफ्तार
जांजगीर: चिटफंड कंपनी का फरार संचालक गिरफ्तार
आरोपी को प्रोडक्शन वारंट में लाया गया चांपा
जशपुर जेल में बंद है आरोपी डायरेक्टर
तिगुना रकम का लालच देकर ठगे थे लाखों रुपए
चांपा पुलिस की कार्रवाई
03 Apr 2025 06:00 PM (IST)
Delhi News: राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन, मोदी सरकार के तहत गठित JPC में 31 सदस्य हैं
दिल्ली-
राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन
2013 में जब वक्फ बिल के लिए JPC का गठन किया गया था
तब इसमें केवल 13 सदस्य थे : नड्डा
मोदी सरकार के तहत गठित JPC में 31 सदस्य हैं
JPC ने 36 बैठकें की,200 घंटे से अधिक समय व्यतीत किया : नड्डा
03 Apr 2025 05:59 PM (IST)
Dantewada News: जिला जेल से एक बंदी फरार
दंतेवाड़ा- जिला जेल से एक बंदी फरार
जेल की दीवार फांदकर फरार हुआ बंदी
चोरी के मामले में था जेल में फरार बंदी
पतासाजी में जुटी पुलिस
03 Apr 2025 05:59 PM (IST)
Gwalior News: भांजी को मामा से हुआ प्यार, मामा के साथ इलाहाबाद भागी भांजी
ग्वालियर
भांजी को मामा से हुआ प्यार,
मामा के साथ इलाहाबाद भागी भांजी,
तीन दिन बाद पुलिस थाने आए वापस,
परिजनों ने मामा भांजी की हनुमान मंदिर से करा दी शादी,
30 मार्च को भगा कर ले गया था,
3 अप्रेल को युवक युवती दोनों भितरवार पुलिस थाने,
दोनों बालिग होने के चलते पुलिस ने युवती को परिजनों को सुपुर्द,
युवक युवती रिश्ते में मामा भांजी लगते हैं।
03 Apr 2025 05:38 PM (IST)
Raipur News: सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान तेज बारिश शुरू
सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान तेज बारिश शुरू
तेज बारिश में भी चल रहा B ed सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन
1 किलोमीटर लंबी चुनरी निकाल कर प्रदर्शन कर रहे बर्खास्त सहायक शिक्षक
समायोजन की माँग लेकर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक
03 Apr 2025 05:38 PM (IST)
Durg News: दुर्ग जिला जल अभाव क्षेत्र घोषित
दुर्ग-
दुर्ग जिला जल अभाव क्षेत्र घोषित
30 जून तक बोर खनन पर लगा रोक
पंजीकृत एजेंसी को ही मिलेगी अनुमति
जलस्तर में गिरावट को देखते हुए लिया फैसला
03 Apr 2025 05:38 PM (IST)
Delhi News: राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन
दिल्ली-
राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन
25 राज्यों के वक्फ बोर्ड से हमने बात की
विपक्ष की मांग पर हमने जेपीसी बनाई थी :नड्डा
जगदंबिका पाल सदस्यों को लेकर 10 राज्य गए
कौन-कौन से पैमाने हैं,जिन पर हम खरे न उतरे हों
सैंकड़ों MP, MLA से बात हुई :नड्डा
अब इस बिल में कहीं राम मंदिर आ रहा है
कुंभ का मेला दिख रहा है
बिहार का इलेक्श दिख रहा है
ये चीजें बहस को भटकाने के लिए है:नड्डा
03 Apr 2025 05:29 PM (IST)
Jabalpur News: न्यू लाईफ हॉस्पिटल अग्निकांड पर HC में सुनवाई
जबलपुर- न्यू लाईफ हॉस्पिटल अग्निकांड पर HC में सुनवाई
HC ने राज्य सरकार को दिए आदेश
कार्यवाई के लिए पुलिस को सौंपें हाई लेवल कमेटी की जांच रिपोर्ट
अवैध अस्पताल को लाइसेंस देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई करे पुलिस
अस्पतालों के नियम विरुद्ध संचालन पर HC का आदेश
2 हफ़्तों में पेश की जाए एक्शन टेकन रिपोर्ट
अगस्त 2022 में न्यू लाईफ हॉस्पिटल में हुआ था अग्निकांड
अवैध रूप से संचालित अस्पताल में 8 लोगों की हुई थी जलकर मौत।
03 Apr 2025 05:29 PM (IST)
Delhi News: कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक हुई शुरू
दिल्ली ब्रेकिंग,
कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक हुई शुरू ,
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हो रही है बैठक ,
बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद ,
नौ राज्यों के जिला अध्यक्षों की हो रही है बैठक ,
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी सचिन पायलट भी बैठक में है मौजूद ,
03 Apr 2025 05:19 PM (IST)
Ambikapur News: रामगढ़ पहाड़ी से गिरी बच्ची
अंबिकापुर-
रामगढ़ पहाड़ी से गिरी बच्ची
करीब 2 घंटे तक चला रेस्क्यू
बच्ची के पैर में आई गंभीर चोट
नवरात्र के अवसर पर लगता है मेला
रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित है रामजानकी मंदिर
03 Apr 2025 05:17 PM (IST)
Singrauli News: NCL वाहन में लगी आग, ड्राइवर ने कुदकर बचाई जान
सिंगरौली-
NCL वाहन में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
ड्राइवर ने कुदकर बचाई जान
CIF के सैनिकों ने आग पर पाया काबू
विंध्यनगर थाना क्षेत्र की घटना
03 Apr 2025 05:16 PM (IST)
Delhi News: AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा, कहा-हिंदू धर्म के ट्र्स्ट में हिंदुओं को मेंबर होना चाहिए
दिल्ली-
AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा
हिंदू धर्म के ट्र्स्ट में हिंदुओं को मेंबर होना चाहिए
ये आपने लिखा है, हम इसका समर्थन करते हैं: संजय
लेकिन आप दूसरे धर्मों में कुछ और कहते हैं
कल को आप गुरुद्वारा कमेटी में कहेंगे
सिख नहीं दूसरे धर्म के लोग इसमें आएंगे: संजय
कल को आप जैन और बौद्ध की कमेटी में किसी और को घुसा देंगे
ये पूरी तरह से गलत है: संजय
03 Apr 2025 05:15 PM (IST)
Gwalior News: जीवाजी विवि के परिक्षाओं में सामुहिक नकल का मामला
ग्वालियर-
जीवाजी विवि के परिक्षाओं में सामुहिक नकल का मामला
मुरैना और भिंड के कॉलेजों पर की गई कार्रवाई
दोनों जिलों के 4 कॉलेजों के परीक्षा सेंटर निरस्त
गवर्मेंट कॉलेज को बनाया गया परीक्षा सेंटर
जीवाजी विवि के कुलगुरू ने की कार्रवाई
03 Apr 2025 05:08 PM (IST)
Balodabazar News: नाबालिग की हत्या की गुत्थी सुलझी
बलौदाबाजार: नाबालिग की हत्या की गुत्थी सुलझी
सौतेली मां ने हत्या के लिए दी थी 50 हजार की सुपारी
हत्या की साजिश मे सगी चाची भी थी शामिल
1 आरोपी समेत 3 नाबालिग ने घटना को दिया था अंजाम
पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार
बलौदा बाजार SP ने किया खुलासा
03 Apr 2025 05:07 PM (IST)
Gwalior News: जीवाजी विवि के परिक्षाओं में सामुहिक नकल का मामला
ग्वालियर-
जीवाजी विवि के परिक्षाओं में सामुहिक नकल का मामला
मुरैना और भिंड के कॉलेजों पर की गई कार्रवाई
दोनों जिलों के 4 कॉलेजों के परीक्षा सेंटर निरस्त
गवर्मेंट कॉलेज को बनाया गया परीक्षा सेंटर
जीवाजी विवि के कुलगुरू ने की कार्रवाई
03 Apr 2025 02:49 PM (IST)
Jabalpur News: 1% की जगह 125% स्टाम्प ड्यूटी लगाने पर सख़्ती, HC ने राज्य सरकार पर ठोंका 50 हज़ार रु का जुर्माना
जबलपुर- 1% की जगह 125% स्टाम्प ड्यूटी लगाने पर सख़्ती
HC ने राज्य सरकार पर ठोंका 50 हज़ार रु का जुर्माना
जुर्माने की राशि कटनी के जिला रजिस्ट्रार से वसूलने के आदेश
कटनी जिला रजिस्ट्रार ने किया था गड़बड़झाला
बिल्डर से 1% विकास शुल्क की जगह लगाई थी 125% स्टाम्प ड्यूटी।
03 Apr 2025 02:48 PM (IST)
Balod News: पैलेट प्लांट के बाहर मजदूरों का आंदोलन, ग्रामीण अपनी जमीन पर आंदोलन का कर रहे विरोध
बालोद
पैलेट प्लांट के बाहर मजदूरों का आंदोलन
ग्रामीण अपनी जमीन पर आंदोलन का कर रहे विरोध
मजदूरों और ग्रामीणों में विवाद
विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट
कोन्डे गांव का मामला
03 Apr 2025 02:30 PM (IST)
Good News for PPF Account Holders: PPF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नहीं देने होंगे इस चीज के लिए पैसे
Recently was informed that a fee was being levied by financial institutions for updating/modifying nominee details in PPF accounts.
Necessary changes are now made in the Government Savings Promotion General Rules 2018 via Gazette Notification 02/4/25 to remove any charges on… pic.twitter.com/Hi33SbLN4E
Raipur Nagar Nigam: नगर निगम जोन तीन के अध्यक्ष का चुनाव अटका
नगर निगम जोन तीन के अध्यक्ष का चुनाव अटका
भाजपा नेताओं में टकराव के कारण जोन अध्यक्ष का चुनाव अटका
अचानक से तय नाम की जगह नए नाम आने से बढ़ा टकराव
रायपुर उत्तर के नेताओं के बीच नाम को लेकर चल रही खींचतान
03 Apr 2025 02:08 PM (IST)
MP Road Accident: स्कूटी से कुत्ते को मारी टक्कर, दोनों पड़ोसियों में हुआ विवाद
ग्वालियर
स्कूटी से कुत्ते को मारी टक्कर
दोनों पड़ोसियों में हुआ विवाद
विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
गिरवाई थाना क्षेत्र का मामला
03 Apr 2025 01:43 PM (IST)
Ratlam News: जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने का मामला, आतंकी फिरोज खान को किया गया जिला कोर्ट में पेश
रतलाम
जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने का मामला
आतंकी फिरोज खान को किया गया जिला कोर्ट में पेश
कड़ी सुरक्षा में लाया गया जिलाकोर्ट
पुलिस मांगेगी पूछताछ के लिए रिमांड
मामले में अब तक 11 आतंकी हो चुके है गिरफ्तार
28 मार्च 2023 को निंबाहेड़ा में चेकिंग के दौरान कार से मिला था विस्फोटक पदार्थ
03 Apr 2025 01:42 PM (IST)
Shivpuri: थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर किया चक्काजाम
शिवपुरी
थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत
परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर किया चक्काजाम
थ्रेसर मालिक पर कार्रवाई करने की मांग
पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने हटाया जाम
बदरवास थाना क्षेत्र का मामला
03 Apr 2025 01:22 PM (IST)
Raipur News: भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर धनेंद्र साहू का बयान, कही ये बड़ी बात
रायपुर ब्रेकिंग,
भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर धनेंद्र साहू का बयान
इसमें दो बातें हैं एक तो अंबेडकर की इनको याद आने लगे हैं.
जिसका घोर विरोधी भारतीय जनता पार्टी और संघ रहा ,
आज देर आए दुरुस्त आए ,भले ही दिखावटी श्रद्धा है ,
दूसरी बात,पार्टी को मजबूत करने के लिए..
जा रहे है अच्छी बात है जाना चाहिए..
लेकिन लोगों की समस्याओं को लेकर भी भाजपा को जाना चाहिए ,
क्योंकि सत्ता पार्टी है..
03 Apr 2025 01:15 PM (IST)
Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ संशोधन बिल, कहा: संपत्ति कितनी बढ़ी पता ही नहीं है
दिल्ली-
राज्यसभा में किरेन रिजीजू ने पेश किया वक्फ संशोधन बिल
JPC में 1 करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले
JPC में वक्फ बिल पर विस्तार से चर्चा हुई
पहली बार किसी बिल पर इतनी चर्चा हुई
वक्फ संपत्ति से 12 हजार करोड़ से ज्यादा सालाना आय
संपत्ति कितनी बढ़ी पता ही नहीं है: किरेन रिजीजू
03 Apr 2025 01:13 PM (IST)
Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
दिल्ली-
राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
किरेन रिजीजू ने पेश किया वक्फ बिल
03 Apr 2025 12:57 PM (IST)
Bijapur News: पोटाकेबिन मे पढ़ने वाले छात्र की मौत का मामला, परिजनों ने अधीक्षक, DEO और BRC पर लगाया आरोप
बीजापुर: पोटाकेबिन मे पढ़ने वाले छात्र की मौत का मामला
परिजनों ने अधीक्षक, DEO और BRC पर लगाया आरोप
फर्जी पंचनामा में हस्ताक्षर कराने, 45 हज़ार रु देने का आरोप
छात्र की हुई थी बीमारी से मौत
सांप काटने से मौत बताने का बनाया दबाव
MLA विक्रम मंडावी ने परिजनों के साथ की PC
मामले पर दोषियों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
03 Apr 2025 12:46 PM (IST)
Raipur News: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, मामले में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू का बयान
रायपुर ब्रेकिंग ,
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित ,
मामले में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू का बयान ,
यह देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है ,
धर्म आधारित मुद्दों को उठाना BJP की रणनीति रही है ,
लोगों के बीच विभाजन कर BJP राजनीति करती है ,
03 Apr 2025 12:44 PM (IST)
Dhamtari Crime News: जीजा ने अपने ही साले पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रुप से घायल
धमतरी: जीजा ने साले को मारा चाकू
आरोपी ने चाकू से गले पर किया हमला
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
घटना के बाद आरोपी जीजा फरार
दोनों के बीच हुआ था विवाद
कोतवाली थाने के सुभाष नगर वार्ड की घटना
03 Apr 2025 12:27 PM (IST)
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में बनेगा हिन्दुस्तान का पहला हिन्दूग्राम, पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने रखी आधारशिला
छतरपुर
बागेश्वर धाम में बनेगा हिन्दुस्तान का पहला हिन्दूग्राम
पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने रखी आधारशिला
दो वर्ष में गांव होगा तैयार
हिन्दू राष्ट्र का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है: धीरेन्द्र शास्त्री
बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिन्दू धर्म और
सनातन धर्मप्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी
03 Apr 2025 12:26 PM (IST)
CG Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बच्चे और मां को कुचला, हादसे में बच्चे की मौत
जांजगीर: तेज रफ्तार वाहन ने बच्चे और मां को कुचला
हादसे में बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
नवागढ़ के केरा गांव की घटना
03 Apr 2025 12:25 PM (IST)
Raipur News: 36 लोगों को किया निगम मंडल आयोग में नियुक्त, सीएम साय ने दी बधाई
रायपुर...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बयान
निगम मंडल नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
36 लोगों को निगम मंडल आयोग में नियुक्त किया गया है...
सभी को बधाई और शुभकामनाएं... सब अपना अपना कर्तव्य ठीक से निभाएंगे...
और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे उम्मीद करता हूं...
छत्तीसगढ़ योग आयोग पदभार ग्रहण समारोह को लेकर कहा
आज छत्तीसगढ़ योग आयोग के नए अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह था... मंत्री विधायकगण और साधु संत महाराज भी इसमें शामिल थे..
रूपनारायण सिंह को बहुत-बहुत बधाई देते हैं...
शुरू से जन सेवा में जुड़े हैं...
अब योग के माध्यम से छत्तीसगढ़ को जोड़ने और स्वस्थ बनाने का दायित्व उन्हें मिला है....
छत्तीसगढ़ राजस्व वृद्धि दर को लेकर कहा
पूरे देश में GST कलेक्शन में हमारा प्रदेश नंबर वन है..
इसके लिए मैं हमारे वित्त मंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद देता हूं...
पिछले वर्ष की भाती इस साल 18% ग्रोथ जीएसटी कलेक्शन में हुआ है....
वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर कहा-
कल लोकसभा में वक़्फ़ बिल पर चर्चा हुई...
सदन की कार्यवाही देर तक चली हमने भी देखा...
बहुत लोगों ने इसमें हिस्सा लिया...
यह बिल भारत की संसद में लोकसभा में पास हुआ है...
इससे निश्चित रूप से देश के मुस्लिम समुदाय को फायदा होगा...
03 Apr 2025 12:24 PM (IST)
Jabalpur: बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट, कार सवार पति पत्नी आदित्य जैन और वंदना जैन ने की मारपीट
जबलपुर@बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट
बुजुर्ग के महिला के सामने कार अड़ाकर मारपीट
मंदिर से दर्शन कर लौटते समय की मारपीट
कार सवार पति पत्नी आदित्य जैन और वंदना जैन ने की मारपीट
जमीन विवाद को लेकर कोर्ट से स्टे का मामला
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
रांझी थाना क्षेत्र का मामला
03 Apr 2025 12:23 PM (IST)
Balodabajar: ऑनर किलिंग का मामला, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
बलौदाबाजार: ऑनर किलिंग का मामला
पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
सौतेली मां, सगी चाची समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया
सौतेली मं ने नाबालिग बच्चे की दी थी सुपारी
महानदी में रेत में गड़ी मिली थी नाबालिग की लाश
लवन थाने के डोंगरिडीह गांव की घटना
03 Apr 2025 11:49 AM (IST)
Raipur News: छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नई नियुक्ति, भाजपा के एक और नेता का दर्द सोशल मीडिया में झलका
रायपुर: छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नई नियुक्ति
भाजपा के एक और नेता का दर्द सोशल मीडिया में झलका
भाजपा के नेता प्रकाश बजाज ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया,
"जेहन पर बोझ रहा दिल भी परेशान हुआ,
इन बड़े लोगों से मिलकर बड़ा नुकसान हुआ"
03 Apr 2025 11:40 AM (IST)
Bhopal News : नगर निगम परिषद की बैठक शुरू
भोपालः नगर निगम परिषद की बैठक शुरू
वंदे मातरम के साथ शुरू हुई नगर निगम की बैठक
बजट बैठक को नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने दी इजाजत
अब से कुछ देर में बजट पेश करेंगी महापौर मालती राय
वक्फ बिल लोकसभा में पास होने को लेकर प्रधानमंत्री का दिया गया धन्यवाद
विपक्ष ने धन्यवाद का किया विरोध
Amit Shah Chhattisgarh Visit: रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे रायपुर और दंतेवाड़ा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
4 अप्रैल: रायपुर और दंतेवाड़ा दौरा
रात 9:30 बजे अमित शाह दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह 10:30 बजे वे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे। इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
5 अप्रैल: रायपुर में प्रशासनिक बैठक
Amit Shah Chhattisgarh Visit: शाम 5:00 बजे अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से होटल मेफेयर जाएंगे। 5:20 से 7:20 बजे तक सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा होगी। रात 8:00 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि, गृहमंत्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और प्रशासनिक नीतियों को मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कोंडावत गांव में कुएं में डूबने से 7 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोंडावद गांव में कुएं की सफाई के लिए उतरे 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। बताया गया कि, यह छैगांव माखन थाना क्षेत्र की घटना है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
नई दिल्लीः तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर
Today News and Live Updates: केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “…मैं इस बिल के समर्थन में खड़ा हूं और मुझे उम्मीद है कि सदन भी इस बिल का समर्थन करेगा। मुझे उम्मीद है कि UMEED (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट) का समर्थन होगा…इस बिल का मूल उद्देश्य है कि सुधार लाकर वक्फ संपत्तियों का उचित प्रबंधन करना है…”
#WATCH | #WaqfAmendmentBill | केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “…मैं इस बिल के समर्थन में खड़ा हूं और मुझे उम्मीद है कि सदन भी इस बिल का समर्थन करेगा। मुझे उम्मीद है कि UMEED (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट) का समर्थन होगा…इस… pic.twitter.com/2NyKPyAdmp
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा में पेश कर दिया है। उन्होंने ये बिल पेश करते हुए कहा कि व्यापक चर्चा के बाद तैयार किए गए बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया था। वक्फ को लेकर जेपीसी ने जितना काम किया, उतना काम किसी कमेटी ने नहीं किया। देर रात तक चर्चा के बाद आज सुबह इस बिल को लोकसभा से पारित कर दिया गया। कई सदस्यों ने कहा कि संशोधनों के लिए जितना समय मिलना चाहिए था, नहीं मिला।
पीएम मोदी थाइलैंड रवाना: Today News and Live Updates प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक रवाना हो गए हैं। वह थाई प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा करेंगे और 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद, वे श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।
आज राज्यसभा में वक्फ बिलः Today News and Live Updates लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2025 (Waqf Amendment Bill LIVE Updates) पारित हो गया है। इस विधेयक पर पूरे दिन बहस हुई। कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। आज वक्फ बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। दोपहर 1 बजे के राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा शुरू होगी। चर्चा के लिए 8 घंटे का वक्त मुकर्रर किया गया है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर चर्चा के समय में बदलाव भी हो सकता है। राज्यसभा में बिल पर चर्चा के लिए कांग्रेस को करीब 45 मिनट का समय मिलेगा, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता वक्फ बिल के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखेंगे।
ट्रंप ने भारत पर लगाया टैक्सः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है। ट्रंप ने भारत-चीन समेत दूसरे देशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर रियायती टैक्स लगाने की घोषणा की है। साथ ही कई एशियाई देशों पर भी 30 से लेकर 45 फीसदी तक का टैरिफ लगाया है। अमेरिका ने भारत को भी झटका दिया है। भारत पर 26 फीसदी यानी भारत से अमेरिका 26 फीसदी टैरिफ वसूलेगा। वहीं चीन से आयात होने वाले सामान पर 34 फीसदी शुल्क लगाने का एलान किया है। जवाबी करों की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे देश को अन्य देशों की तरफ से लूटा गया है।
मौसम का हालः देशभर में मौसम का दोहरा रंग देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां दक्षिण भारत में भारी बारिश, ओले गिरने और आंधी-तूफान की चेताToday News and Live Updatesवनी दी गई है, वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत में धीरे-धीरे भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। मध्य महाराष्ट्र और इसके निचले स्तरों पर चक्रवाती प्रसार जारी है। दक्षिण छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र और इससे सटे इलाकों पर चक्रवाती प्रसार हवाओं के एक ट्रफ के रूप में बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-दक्षिण में हवाओं का ट्रफ मध्य महाराष्ट्र से निचले स्तरों से होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक चक्रवाती प्रसार के रूप में जारी है। इसके कारण निचले स्तरों पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं आपस में टकरा रही हैं। इन्हीं मौसमी गतिविधियों के कारण छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।
The liveblog has ended.
03 Apr 2025 10:09 PM (IST)
Jangir-Champa Breaking News: सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
जांजगीर-
सड़क हादसे में युवक की मौत
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
कमरीद गांव में किया गया चक्काजाम
चाम्पा SDOP मौके पर, पुलिस बल भी मौजूद
03 Apr 2025 10:09 PM (IST)
Bhopal Breaking News: खंडवा जिले के कोंडावत गांव में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया दुख.
भोपाल....
खंडवा जिले के कोंडावत गांव में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया दुख....
दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं....
सभी मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश....
03 Apr 2025 09:49 PM (IST)
New Delhi Breaking News: वक्फ बिल पर राज्यसभा में चर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन
दिल्ली-
वक्फ बिल पर राज्यसभा में चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन
बिल में कई खामियां, सरकार की मंशा ठीक नहीं
बिल अल्पसंख्यकों को परेशान करने के लिए लाया गया है
जिसकी लाठी, उसकी भैंस, सही नहीं : खरगे
03 Apr 2025 08:19 PM (IST)
Khandwa Update: कोंडावत गांव में कुएं में डूबने से 7 लोगों की मौत
खंडवा अपडेट -
कोंडावत गांव 8 लोग कुएं में सफाई के दौरान डूबे
हादसे में 7 लोगों की मौत, शव बरामद
1 व्यक्ति का शव निकाला जा रहा है
कुंए में सड़ रहे कचरे से बनी जहरीली गैस
03 Apr 2025 08:11 PM (IST)
Delhi News: कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत की आज दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात
दिल्ली
कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत की आज दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात
संक्षिप्त मुलाकात में छत्तीसगढ़ की राजनीति को लेकर चर्चा हुई
03 Apr 2025 08:07 PM (IST)
Delhi News: कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म
दिल्ली
कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म हुई
बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान
बैठक में जिला अध्यक्षों को प्रेजेंटेशन दिखाई गई
कांग्रेस की प्रॉपर्टी के बारे में बैठक में बताया गया
संगठन की संरचना और ट्रेनिंग पर प्रेजेंटेशन हुई
सोशल मीडिया और मीडिया को लेकर भी जिला अध्यक्ष को प्रेजेंटेशन दी गई
जिला अध्यक्षों की ताकत बढ़ाई जाएगी
जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी
03 Apr 2025 07:54 PM (IST)
Khandwa Update: कोंडावत गांव में हादसा, कुएं में डूबने से 6 लोगों की मौत, 2 का रेस्क्यू जारी
खंडवा अपडेट-
कोंडावत गांव में हादसा
कुएं में डूबे 8 लोग
हादसे में 6 लोगों की मौत
2 लोगों का रेस्क्यू जारी
कुएं में सफाई करने उतरे थे सभी
03 Apr 2025 07:43 PM (IST)
Janjgir News: शराब पीने से 2 लोगों की मौत का मामला, आरोपी रामगोपाल खूंटे गिरफ्तार
जांजगीर-
शराब पीने से 2 लोगों की मौत का मामला
आरोपी रामगोपाल खूंटे गिरफ्तार
आरोपी ने शराब में मिलाया था जहर
6 मार्च 2025 को हुई थी घटना
03 Apr 2025 07:42 PM (IST)
Bhopal News: आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर एमपी कांग्रेस में बवाल
भोपाल
आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर एमपी कांग्रेस में बवाल
नियुक्ति के आदेश निकलते ही कांग्रेस में विरोध शुरू
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने नियुक्ति पर जताई आपत्ति
गौरव रघुवंशी को नीमच से Aicc डेलिगेट्स बनाने का विरोध
नटराजन ने FB पर लिखा नीमच से प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए गौरव रघुवंशी से व्यक्तिगत कोई दुराव नहीं लेकिन नीमच जिले में अनेक कांग्रेस के नेता है जो काबिलियत रखते हैं जिन्हें अवसर मिलना चाहिए था
गौरव भोपाल या उनके जिले से होते तो ठीक था मेरी कोर आपत्ति है जो मैं दर्ज कर रही हूं : मीनाक्षी नटराजन
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आईसीसी के 11 डेलिगेट्स की जारी की है सूची ये सूची पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के रिक्त पदों को भर गया है
राहुल गांधी की सबसे करीबी नेताओं में गिनी जाती है मीनाक्षी नटराजन
03 Apr 2025 07:31 PM (IST)
Raipur News: पंडरी स्थित श्रीशिवम कपड़ा शोरूम में लाखों की चोरी में बड़ा खुलासा
रायपुर
पंडरी स्थित श्रीशिवम कपड़ा शोरूम में लाखों की चोरी में बड़ा खुलासा
3 सदस्यीय शातिर चोर गैंग ने सुनियोजित ढंग से वारदात को दिया अंजाम
IBC 24 को मिले एक्सक्लूजिव CCTV फुटेज में हुआ खुलासा
शातिर चोरों ने पूरे शोरूम और आसपास के इलाकों की रेकी
रात 2 से 3 बजे के बीच बड़े इत्मीनान से चोरी की वारदात को दिया अंजाम
शोरूम के स्टाफ की भी संलिप्तता की आशंका
शातिर चोर 29 लाख रुपए लेकर हुए फरार
क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस के हाथ अबतक पूरी तरह से खाली
सिविल लाइन थाना में दर्ज है चोरी की FIR
03 Apr 2025 07:19 PM (IST)
Khandwa News: कोंडावद गांव में कुएं में डूबे 4 लोगों की मौत, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी
खंडवा अपडेट-
कोंडावद गांव में हादसा
कुएं में डूबे 4 लोगों की मौत
कुएं में डूबे थे 8 लोग
मौके पर रेस्क्यू जारी
SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी
03 Apr 2025 07:19 PM (IST)
Jabalpur News: 1100 करोड़ रु के गोंड सिंचाई प्रोजेक्ट पर HC का फैसला
जबलपुर
1100 करोड़ रु के गोंड सिंचाई प्रोजेक्ट पर HC का फैसला
सीधी-सिंगरौली में बनाए जा रहे बांध पर HC का फैसला
ग्राम सभा की अनुमति के बिना बांध नहीं बना सकती सरकार : HC
पेसा एक्ट और भूमि अधिग्रहण कानून का पालन करे सरकार : HC
अधिसूचित क्षेत्र में प्रावधानों का पालन किए बिना बांध निर्माण को दी गई थी चुनौती।
03 Apr 2025 07:05 PM (IST)
Raisen News: रायसेन-सागर मार्ग पर हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक को मारी टक्कर
रायसेन-
रायसेन-सागर मार्ग पर हुआ हादसा
तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक को मारी टक्कर
हादसे में 1 की मौत, 3 लोग गंभीर, इलाज जारी
03 Apr 2025 06:42 PM (IST)
Khandwa News: कोंडावत गांव में कुएं में गिरे 7 लोग
खंडवा-
कोंडावत गांव में कुएं में गिरे 7 लोग
कुएं के दलदल में फंसे 5 लोग
2 लोगों को बाहर निकाला गया, अस्पताल में भर्ती
कुएं में सफाई के लिए उतरे थे सभी
मौके पर एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीम मौजूद
छैगांव माखन थाना क्षेत्र की घटना
03 Apr 2025 06:25 PM (IST)
Delhi News: संसद में गूंजा जबलपुर में ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट का मामला
दिल्ली- संसद में गूंजा जबलपुर में ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट का मामला
घटना के विरोध में कांग्रेस ने किया लोकसभा से वॉक आऊट
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल का बयान
भाजपा और संघ परिवार करवा रहा अल्पसंख्यकों पर हमले
इससे पहले छतीसगढ और झारखंड में हुईं जबलपुर जैसी घटनाएं
देश में बीते 1 साल में 753 चर्चों पर किए गए हमले
BJP की सरकारें नहीं कर रहीं कार्यवाई
मुद्दे पर कांग्रेस लेकर आई थी सदन में स्थगन प्रस्ताव
स्पीकर ने नहीं करवाई चर्चा इसीलिए किया वॉक आऊट
03 Apr 2025 06:25 PM (IST)
Janjgir News: चिटफंड कंपनी का फरार संचालक गिरफ्तार
जांजगीर: चिटफंड कंपनी का फरार संचालक गिरफ्तार
आरोपी को प्रोडक्शन वारंट में लाया गया चांपा
जशपुर जेल में बंद है आरोपी डायरेक्टर
तिगुना रकम का लालच देकर ठगे थे लाखों रुपए
चांपा पुलिस की कार्रवाई
03 Apr 2025 06:00 PM (IST)
Delhi News: राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन, मोदी सरकार के तहत गठित JPC में 31 सदस्य हैं
दिल्ली-
राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन
2013 में जब वक्फ बिल के लिए JPC का गठन किया गया था
तब इसमें केवल 13 सदस्य थे : नड्डा
मोदी सरकार के तहत गठित JPC में 31 सदस्य हैं
JPC ने 36 बैठकें की,200 घंटे से अधिक समय व्यतीत किया : नड्डा
03 Apr 2025 05:59 PM (IST)
Dantewada News: जिला जेल से एक बंदी फरार
दंतेवाड़ा- जिला जेल से एक बंदी फरार
जेल की दीवार फांदकर फरार हुआ बंदी
चोरी के मामले में था जेल में फरार बंदी
पतासाजी में जुटी पुलिस
03 Apr 2025 05:59 PM (IST)
Gwalior News: भांजी को मामा से हुआ प्यार, मामा के साथ इलाहाबाद भागी भांजी
ग्वालियर
भांजी को मामा से हुआ प्यार,
मामा के साथ इलाहाबाद भागी भांजी,
तीन दिन बाद पुलिस थाने आए वापस,
परिजनों ने मामा भांजी की हनुमान मंदिर से करा दी शादी,
30 मार्च को भगा कर ले गया था,
3 अप्रेल को युवक युवती दोनों भितरवार पुलिस थाने,
दोनों बालिग होने के चलते पुलिस ने युवती को परिजनों को सुपुर्द,
युवक युवती रिश्ते में मामा भांजी लगते हैं।
03 Apr 2025 05:38 PM (IST)
Raipur News: सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान तेज बारिश शुरू
सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान तेज बारिश शुरू
तेज बारिश में भी चल रहा B ed सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन
1 किलोमीटर लंबी चुनरी निकाल कर प्रदर्शन कर रहे बर्खास्त सहायक शिक्षक
समायोजन की माँग लेकर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक
03 Apr 2025 05:38 PM (IST)
Durg News: दुर्ग जिला जल अभाव क्षेत्र घोषित
दुर्ग-
दुर्ग जिला जल अभाव क्षेत्र घोषित
30 जून तक बोर खनन पर लगा रोक
पंजीकृत एजेंसी को ही मिलेगी अनुमति
जलस्तर में गिरावट को देखते हुए लिया फैसला
03 Apr 2025 05:38 PM (IST)
Delhi News: राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन
दिल्ली-
राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन
25 राज्यों के वक्फ बोर्ड से हमने बात की
विपक्ष की मांग पर हमने जेपीसी बनाई थी :नड्डा
जगदंबिका पाल सदस्यों को लेकर 10 राज्य गए
कौन-कौन से पैमाने हैं,जिन पर हम खरे न उतरे हों
सैंकड़ों MP, MLA से बात हुई :नड्डा
अब इस बिल में कहीं राम मंदिर आ रहा है
कुंभ का मेला दिख रहा है
बिहार का इलेक्श दिख रहा है
ये चीजें बहस को भटकाने के लिए है:नड्डा
03 Apr 2025 05:29 PM (IST)
Jabalpur News: न्यू लाईफ हॉस्पिटल अग्निकांड पर HC में सुनवाई
जबलपुर- न्यू लाईफ हॉस्पिटल अग्निकांड पर HC में सुनवाई
HC ने राज्य सरकार को दिए आदेश
कार्यवाई के लिए पुलिस को सौंपें हाई लेवल कमेटी की जांच रिपोर्ट
अवैध अस्पताल को लाइसेंस देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई करे पुलिस
अस्पतालों के नियम विरुद्ध संचालन पर HC का आदेश
2 हफ़्तों में पेश की जाए एक्शन टेकन रिपोर्ट
अगस्त 2022 में न्यू लाईफ हॉस्पिटल में हुआ था अग्निकांड
अवैध रूप से संचालित अस्पताल में 8 लोगों की हुई थी जलकर मौत।
03 Apr 2025 05:29 PM (IST)
Delhi News: कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक हुई शुरू
दिल्ली ब्रेकिंग,
कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक हुई शुरू ,
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हो रही है बैठक ,
बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद ,
नौ राज्यों के जिला अध्यक्षों की हो रही है बैठक ,
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी सचिन पायलट भी बैठक में है मौजूद ,
03 Apr 2025 05:19 PM (IST)
Ambikapur News: रामगढ़ पहाड़ी से गिरी बच्ची
अंबिकापुर-
रामगढ़ पहाड़ी से गिरी बच्ची
करीब 2 घंटे तक चला रेस्क्यू
बच्ची के पैर में आई गंभीर चोट
नवरात्र के अवसर पर लगता है मेला
रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित है रामजानकी मंदिर
03 Apr 2025 05:17 PM (IST)
Singrauli News: NCL वाहन में लगी आग, ड्राइवर ने कुदकर बचाई जान
सिंगरौली-
NCL वाहन में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
ड्राइवर ने कुदकर बचाई जान
CIF के सैनिकों ने आग पर पाया काबू
विंध्यनगर थाना क्षेत्र की घटना
03 Apr 2025 05:16 PM (IST)
Delhi News: AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा, कहा-हिंदू धर्म के ट्र्स्ट में हिंदुओं को मेंबर होना चाहिए
दिल्ली-
AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा
हिंदू धर्म के ट्र्स्ट में हिंदुओं को मेंबर होना चाहिए
ये आपने लिखा है, हम इसका समर्थन करते हैं: संजय
लेकिन आप दूसरे धर्मों में कुछ और कहते हैं
कल को आप गुरुद्वारा कमेटी में कहेंगे
सिख नहीं दूसरे धर्म के लोग इसमें आएंगे: संजय
कल को आप जैन और बौद्ध की कमेटी में किसी और को घुसा देंगे
ये पूरी तरह से गलत है: संजय
03 Apr 2025 05:15 PM (IST)
Gwalior News: जीवाजी विवि के परिक्षाओं में सामुहिक नकल का मामला
ग्वालियर-
जीवाजी विवि के परिक्षाओं में सामुहिक नकल का मामला
मुरैना और भिंड के कॉलेजों पर की गई कार्रवाई
दोनों जिलों के 4 कॉलेजों के परीक्षा सेंटर निरस्त
गवर्मेंट कॉलेज को बनाया गया परीक्षा सेंटर
जीवाजी विवि के कुलगुरू ने की कार्रवाई
03 Apr 2025 05:08 PM (IST)
Balodabazar News: नाबालिग की हत्या की गुत्थी सुलझी
बलौदाबाजार: नाबालिग की हत्या की गुत्थी सुलझी
सौतेली मां ने हत्या के लिए दी थी 50 हजार की सुपारी
हत्या की साजिश मे सगी चाची भी थी शामिल
1 आरोपी समेत 3 नाबालिग ने घटना को दिया था अंजाम
पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार
बलौदा बाजार SP ने किया खुलासा
03 Apr 2025 05:07 PM (IST)
Gwalior News: जीवाजी विवि के परिक्षाओं में सामुहिक नकल का मामला
ग्वालियर-
जीवाजी विवि के परिक्षाओं में सामुहिक नकल का मामला
मुरैना और भिंड के कॉलेजों पर की गई कार्रवाई
दोनों जिलों के 4 कॉलेजों के परीक्षा सेंटर निरस्त
गवर्मेंट कॉलेज को बनाया गया परीक्षा सेंटर
जीवाजी विवि के कुलगुरू ने की कार्रवाई
03 Apr 2025 02:49 PM (IST)
Jabalpur News: 1% की जगह 125% स्टाम्प ड्यूटी लगाने पर सख़्ती, HC ने राज्य सरकार पर ठोंका 50 हज़ार रु का जुर्माना
जबलपुर- 1% की जगह 125% स्टाम्प ड्यूटी लगाने पर सख़्ती
HC ने राज्य सरकार पर ठोंका 50 हज़ार रु का जुर्माना
जुर्माने की राशि कटनी के जिला रजिस्ट्रार से वसूलने के आदेश
कटनी जिला रजिस्ट्रार ने किया था गड़बड़झाला
बिल्डर से 1% विकास शुल्क की जगह लगाई थी 125% स्टाम्प ड्यूटी।
03 Apr 2025 02:48 PM (IST)
Balod News: पैलेट प्लांट के बाहर मजदूरों का आंदोलन, ग्रामीण अपनी जमीन पर आंदोलन का कर रहे विरोध
बालोद
पैलेट प्लांट के बाहर मजदूरों का आंदोलन
ग्रामीण अपनी जमीन पर आंदोलन का कर रहे विरोध
मजदूरों और ग्रामीणों में विवाद
विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट
कोन्डे गांव का मामला
03 Apr 2025 02:30 PM (IST)
Good News for PPF Account Holders: PPF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नहीं देने होंगे इस चीज के लिए पैसे
Recently was informed that a fee was being levied by financial institutions for updating/modifying nominee details in PPF accounts.
Necessary changes are now made in the Government Savings Promotion General Rules 2018 via Gazette Notification 02/4/25 to remove any charges on… pic.twitter.com/Hi33SbLN4E
Raipur Nagar Nigam: नगर निगम जोन तीन के अध्यक्ष का चुनाव अटका
नगर निगम जोन तीन के अध्यक्ष का चुनाव अटका
भाजपा नेताओं में टकराव के कारण जोन अध्यक्ष का चुनाव अटका
अचानक से तय नाम की जगह नए नाम आने से बढ़ा टकराव
रायपुर उत्तर के नेताओं के बीच नाम को लेकर चल रही खींचतान
03 Apr 2025 02:08 PM (IST)
MP Road Accident: स्कूटी से कुत्ते को मारी टक्कर, दोनों पड़ोसियों में हुआ विवाद
ग्वालियर
स्कूटी से कुत्ते को मारी टक्कर
दोनों पड़ोसियों में हुआ विवाद
विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
गिरवाई थाना क्षेत्र का मामला
03 Apr 2025 01:43 PM (IST)
Ratlam News: जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने का मामला, आतंकी फिरोज खान को किया गया जिला कोर्ट में पेश
रतलाम
जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने का मामला
आतंकी फिरोज खान को किया गया जिला कोर्ट में पेश
कड़ी सुरक्षा में लाया गया जिलाकोर्ट
पुलिस मांगेगी पूछताछ के लिए रिमांड
मामले में अब तक 11 आतंकी हो चुके है गिरफ्तार
28 मार्च 2023 को निंबाहेड़ा में चेकिंग के दौरान कार से मिला था विस्फोटक पदार्थ
03 Apr 2025 01:42 PM (IST)
Shivpuri: थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर किया चक्काजाम
शिवपुरी
थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत
परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर किया चक्काजाम
थ्रेसर मालिक पर कार्रवाई करने की मांग
पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने हटाया जाम
बदरवास थाना क्षेत्र का मामला
03 Apr 2025 01:22 PM (IST)
Raipur News: भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर धनेंद्र साहू का बयान, कही ये बड़ी बात
रायपुर ब्रेकिंग,
भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर धनेंद्र साहू का बयान
इसमें दो बातें हैं एक तो अंबेडकर की इनको याद आने लगे हैं.
जिसका घोर विरोधी भारतीय जनता पार्टी और संघ रहा ,
आज देर आए दुरुस्त आए ,भले ही दिखावटी श्रद्धा है ,
दूसरी बात,पार्टी को मजबूत करने के लिए..
जा रहे है अच्छी बात है जाना चाहिए..
लेकिन लोगों की समस्याओं को लेकर भी भाजपा को जाना चाहिए ,
क्योंकि सत्ता पार्टी है..
03 Apr 2025 01:15 PM (IST)
Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ संशोधन बिल, कहा: संपत्ति कितनी बढ़ी पता ही नहीं है
दिल्ली-
राज्यसभा में किरेन रिजीजू ने पेश किया वक्फ संशोधन बिल
JPC में 1 करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले
JPC में वक्फ बिल पर विस्तार से चर्चा हुई
पहली बार किसी बिल पर इतनी चर्चा हुई
वक्फ संपत्ति से 12 हजार करोड़ से ज्यादा सालाना आय
संपत्ति कितनी बढ़ी पता ही नहीं है: किरेन रिजीजू
03 Apr 2025 01:13 PM (IST)
Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
दिल्ली-
राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश
किरेन रिजीजू ने पेश किया वक्फ बिल
03 Apr 2025 12:57 PM (IST)
Bijapur News: पोटाकेबिन मे पढ़ने वाले छात्र की मौत का मामला, परिजनों ने अधीक्षक, DEO और BRC पर लगाया आरोप
बीजापुर: पोटाकेबिन मे पढ़ने वाले छात्र की मौत का मामला
परिजनों ने अधीक्षक, DEO और BRC पर लगाया आरोप
फर्जी पंचनामा में हस्ताक्षर कराने, 45 हज़ार रु देने का आरोप
छात्र की हुई थी बीमारी से मौत
सांप काटने से मौत बताने का बनाया दबाव
MLA विक्रम मंडावी ने परिजनों के साथ की PC
मामले पर दोषियों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
03 Apr 2025 12:46 PM (IST)
Raipur News: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, मामले में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू का बयान
रायपुर ब्रेकिंग ,
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित ,
मामले में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू का बयान ,
यह देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है ,
धर्म आधारित मुद्दों को उठाना BJP की रणनीति रही है ,
लोगों के बीच विभाजन कर BJP राजनीति करती है ,
03 Apr 2025 12:44 PM (IST)
Dhamtari Crime News: जीजा ने अपने ही साले पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रुप से घायल
धमतरी: जीजा ने साले को मारा चाकू
आरोपी ने चाकू से गले पर किया हमला
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
घटना के बाद आरोपी जीजा फरार
दोनों के बीच हुआ था विवाद
कोतवाली थाने के सुभाष नगर वार्ड की घटना
03 Apr 2025 12:27 PM (IST)
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में बनेगा हिन्दुस्तान का पहला हिन्दूग्राम, पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने रखी आधारशिला
छतरपुर
बागेश्वर धाम में बनेगा हिन्दुस्तान का पहला हिन्दूग्राम
पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने रखी आधारशिला
दो वर्ष में गांव होगा तैयार
हिन्दू राष्ट्र का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है: धीरेन्द्र शास्त्री
बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिन्दू धर्म और
सनातन धर्मप्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी
03 Apr 2025 12:26 PM (IST)
CG Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बच्चे और मां को कुचला, हादसे में बच्चे की मौत
जांजगीर: तेज रफ्तार वाहन ने बच्चे और मां को कुचला
हादसे में बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
नवागढ़ के केरा गांव की घटना
03 Apr 2025 12:25 PM (IST)
Raipur News: 36 लोगों को किया निगम मंडल आयोग में नियुक्त, सीएम साय ने दी बधाई
रायपुर...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बयान
निगम मंडल नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
36 लोगों को निगम मंडल आयोग में नियुक्त किया गया है...
सभी को बधाई और शुभकामनाएं... सब अपना अपना कर्तव्य ठीक से निभाएंगे...
और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे उम्मीद करता हूं...
छत्तीसगढ़ योग आयोग पदभार ग्रहण समारोह को लेकर कहा
आज छत्तीसगढ़ योग आयोग के नए अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह था... मंत्री विधायकगण और साधु संत महाराज भी इसमें शामिल थे..
रूपनारायण सिंह को बहुत-बहुत बधाई देते हैं...
शुरू से जन सेवा में जुड़े हैं...
अब योग के माध्यम से छत्तीसगढ़ को जोड़ने और स्वस्थ बनाने का दायित्व उन्हें मिला है....
छत्तीसगढ़ राजस्व वृद्धि दर को लेकर कहा
पूरे देश में GST कलेक्शन में हमारा प्रदेश नंबर वन है..
इसके लिए मैं हमारे वित्त मंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद देता हूं...
पिछले वर्ष की भाती इस साल 18% ग्रोथ जीएसटी कलेक्शन में हुआ है....
वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर कहा-
कल लोकसभा में वक़्फ़ बिल पर चर्चा हुई...
सदन की कार्यवाही देर तक चली हमने भी देखा...
बहुत लोगों ने इसमें हिस्सा लिया...
यह बिल भारत की संसद में लोकसभा में पास हुआ है...
इससे निश्चित रूप से देश के मुस्लिम समुदाय को फायदा होगा...
03 Apr 2025 12:24 PM (IST)
Jabalpur: बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट, कार सवार पति पत्नी आदित्य जैन और वंदना जैन ने की मारपीट
जबलपुर@बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट
बुजुर्ग के महिला के सामने कार अड़ाकर मारपीट
मंदिर से दर्शन कर लौटते समय की मारपीट
कार सवार पति पत्नी आदित्य जैन और वंदना जैन ने की मारपीट
जमीन विवाद को लेकर कोर्ट से स्टे का मामला
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
रांझी थाना क्षेत्र का मामला
03 Apr 2025 12:23 PM (IST)
Balodabajar: ऑनर किलिंग का मामला, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
बलौदाबाजार: ऑनर किलिंग का मामला
पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
सौतेली मां, सगी चाची समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया
सौतेली मं ने नाबालिग बच्चे की दी थी सुपारी
महानदी में रेत में गड़ी मिली थी नाबालिग की लाश
लवन थाने के डोंगरिडीह गांव की घटना
03 Apr 2025 11:49 AM (IST)
Raipur News: छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नई नियुक्ति, भाजपा के एक और नेता का दर्द सोशल मीडिया में झलका
रायपुर: छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नई नियुक्ति
भाजपा के एक और नेता का दर्द सोशल मीडिया में झलका
भाजपा के नेता प्रकाश बजाज ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया,
"जेहन पर बोझ रहा दिल भी परेशान हुआ,
इन बड़े लोगों से मिलकर बड़ा नुकसान हुआ"
03 Apr 2025 11:40 AM (IST)
Bhopal News : नगर निगम परिषद की बैठक शुरू
भोपालः नगर निगम परिषद की बैठक शुरू
वंदे मातरम के साथ शुरू हुई नगर निगम की बैठक
बजट बैठक को नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने दी इजाजत
अब से कुछ देर में बजट पेश करेंगी महापौर मालती राय
वक्फ बिल लोकसभा में पास होने को लेकर प्रधानमंत्री का दिया गया धन्यवाद
विपक्ष ने धन्यवाद का किया विरोध