Home » Country » Owaisi got furious in Lok Sabha, tore the copy of Waqf Amendment Bill in the House
Owaisi on Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आगबबूला हुए ओवैसी, सदन में फाड़ी वक्फ संशोधन विधेयक की कॉपी, कहा- मैं गांधी की तरह..
लोकसभा में आगबबूला हुए ओवैसी, सदन में फाड़ी वक्फ संशोधन विधेयक की कॉपी, Owaisi got furious in Lok Sabha, tore the copy of Waqf Amendment Bill in the House
Publish Date - April 3, 2025 / 01:09 AM IST,
Updated On - April 3, 2025 / 09:07 AM IST
HIGHLIGHTS
वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को लोकसभा में पारित किया गया।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस विधेयक को गांधीजी के समान असंवैधानिक बताया और विरोध किया।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि विधेयक मुस्लिमों के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहा है।
नई दिल्ली: Owaisi on Waqf Amendment Bill लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया। वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिल का विरोध करते हुए कहा कि देश में मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है और ये अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों और मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है। लोकसभा में उन्होंने बिल की कॉपी को फाड़ने की बात कही।
Owaisi on Waqf Amendment Bill ओवैसी ने कहा, “गांधीजी के सामने जब एक ऐसा कानून लाया गया, जो उनको कबूल नहीं था तो उन्होंने कहा मैं उसे कानून को मानता नहीं हूं, उसको फाड़ता हूं तो मैं भी गांधी जी की तरह इस कानून को फाड़ता हूं, इसके बाद दो पन्नों के बीच जिसमें स्टेपर लगा हुआ था वह अलग-अलग कर दिए।” हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, “वक्फ एक धार्मिक संस्था है। केंद्र सरकार यहां गलत जानकारी दे रही है। वक्फ बिल भारत के ईमान पर हमला आप मुसलमान से waqf by user छीन रहे हैं। ये जो कानून बन रहा है उसका सोर्स आर्टिकल 26 है। जब हिंदू, बौद्ध, जैन को इस बात की आजादी दी गई है तो फिर आप मुस्लिमों से ये कैसे छीन सकते हैं।”
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “देश में प्राचीन मंदिरों की हिफाजत होगी, लेकिन प्राचीन मस्जिदों की नहीं होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2013 का कानून नहीं बनता तो हम इसे नहीं लेकर आते। मैं उनसे पूछना चाह रहा हूं कि क्या उस वक्त राजनाथ सिंह, लालाकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े-बड़े नेता यहां बैठे थे। आपने उस कानून को पास करा दिया, तो उस समय वो गलत थे या आप गलत थे, ये बता दीजिए। बीजेपी इस देश में मंदिर-मस्जिद के नाम पर झगड़ा करना चाहती है।”
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 क्या है और इसे क्यों पारित किया गया?
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करना है। यह विधेयक वक्फ बोर्ड के कार्यों को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने की कोशिश करता है। लोकसभा ने इसे विभिन्न विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद पारित किया।
असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर क्या आरोप लगाए?
असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करते हुए इसे मुस्लिमों के अधिकारों का उल्लंघन बताया। उन्होंने इसे अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन करार दिया और कहा कि इस विधेयक से मस्जिदों और मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने बिल का विरोध कैसे किया?
ओवैसी ने बिल की कॉपी को फाड़ने का इरादा जताते हुए इसे गांधीजी की तरह असंवैधानिक बताया। उन्होंने इसे भारतीय मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों पर हमला बताया।
वक्फ विधेयक में बदलाव के बाद हिंदू और मुस्लिम धार्मिक संस्थाओं के अधिकारों पर क्या असर होगा?
ओवैसी ने आरोप लगाया कि इस विधेयक के जरिए मुस्लिमों के धार्मिक अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है, जबकि हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म के लोगों को वही अधिकार दिए गए हैं। उनका कहना था कि यह संविधान के अनुच्छेद 26 का उल्लंघन है।
क्या बीजेपी मंदिर और मस्जिद के नाम पर विवाद पैदा कर रही है?
असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह मंदिर और मस्जिद के नाम पर विवाद पैदा करने का प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि देश में मंदिरों की सुरक्षा की बात की जाती है, लेकिन मस्जिदों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता।