छत्तीसगढ़ में आज नहीं हुई एक भी कोरोना मरीज की मौत, सिर्फ 98 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में आज नहीं हुई एक भी कोरोना मरीज की मौत! Today no Death Reported due to Corona in Chhattisgarh
485 corona patients
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 98 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 146 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, आज एक भी कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज नहीं की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13 हजार 545 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 98 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 3 हजार 545 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 88 हजार 483 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1509 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर-02
दुर्ग- 02
राजनांदगांव-00
बालोद-00
बेमेतरा-01
कवर्धा-00
धमतरी-02
बलौदा-02
महासमुंद-02
गरियाबंद-01
बिलासपुर-04
रायगढ़-11
कोरबा-10
जांजगीर- 15
मुंगेली-01
बीजापुर-03
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 01
सरगुजा-01
कोरिया-02
सूरजपुर-01
बलरामपुर-02
जशपुर-09
बस्तर-10
कोंडागांव-02
दंतेवाड़ा-04
सुकमा- 03
कांकेर-06
नारायणपुर- 01
अन्य-00

Facebook



