Traffic TI enters girls hostel wearing uniform, misbehaves with woman

वर्दी पहनकर गर्ल्स हॉस्टल में घुसे ट्रैफिक टीआई, महिला के साथ की ऐसी हरकत, अब गिरी निलंबन की गाज

वर्दी पहनकर गर्ल्स हॉस्टल में घुसे ट्रैफिक टीआई, महिला के साथ की ऐसी हरकत : Traffic TI enters girls hostel wearing uniform, misbehaves with woman

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2023 / 03:59 PM IST, Published Date : March 25, 2023/3:59 pm IST

रायपुर : Traffic TI enters girls hostel wearing uniform राजधानी रायपुर में पदस्थ ट्रैफिक टीआई राकेश चौबे पर आखिरकार गाज गिर गई है। आदिवासी महिला के साथ हॉस्टल में घुसकर मामले में उसे SSP प्रशांत अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 7 दिनों की भीतक डीएसपी से जांच रिपोर्ट भी मांगी है।

Read More : मुस्लिमों का 4 फीसदी आरक्षण ख़त्म, इन समुदायों को ट्रांसफर किया जाएगा रिजर्वेशन, राज्य सरकार का फैसला

Traffic TI enters girls hostel wearing uniform दरअसल, राजधानी के देवेंद्र नगर इलाके की रहने वाली हॉस्टल संचालिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 मार्च को ट्रैफिक टीआई राकेश चौबे ने वर्दी में आकर जबरदस्ती ऑफिस घुसपैठ की और महिला के साथ विशेष जातिसूचक अभद्र गाली-गलौज की। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट भी की गई है। हॉस्टल संचालिका की लिखित शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि ट्रैफिक टीआई ने उसे यौन हमले की धमकी दी और अधिकारियों से जोड़कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। ट्रैफिक टीआई ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

Read More : Raigarh News: शहर सरकार के बजट पेश करने से पहले ही भाजपा का बॉयकॉट, मेयर पर लगा रही ऐसे आरोप