Train Cancel in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला
छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द, Train Cancel in Chhattisgarh: Railways canceled 9 trains
Train Cancelled News | Image Source- IBC24 File
रायपुरः Train Cancel in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ट्रेन के जरिए बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने की सोच रहे लोगों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, रेलवे ने इस रूट पर चलने वाले कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस रूट पर चलने वाली 9 ट्रेने 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। ऐसे में अब बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ के अलावा रेल के अलावा अन्य वैकल्पिक आवागमन साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।
Train Cancel in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो गर्डर की लॉन्चिंग काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 16 जनवरी को 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
- 16 जनवरी को 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल।
- 16 जनवरी को 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल।
- 16 और 17 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।
- 17 जनवरी को 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।
- 18 जनवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
- 18 जनवरी को 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल।
- 19 जनवरी को 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल।
- 19 जनवरी को 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
- 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

Facebook



