CG SAS Transfer News: बड़ी सर्जरी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों का ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली नई पदस्थापना
CG SAS Transfer News: बड़ी सर्जरी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों का ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली नई पदस्थापना
16 IPS Officers Transferred
रायपुर: CG SAS Transfer News प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। लगातार अधिकारियों और अफसरों का ट्रांसफर हो रहा है। इसी बीच एक बार फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। इस बाबत में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
CG SAS Transfer News जारी आदेश के अनुसार, छन्नु लाल मरकण्डे अपर कलेक्टर बेमेतरा को राजनांदगाव नियुक्त किया गया है। वहीं राजेंद्र प्रसाद गुप्ता अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को अपर आयुक्त नगर पालिका निगम रायपुर में पदस्थापना किया गया है।
आपको बता दें कि आज ही राज्य प्रशासनिक सेवा के 49 अधिकारियों के ट्रांफसर किए गए। साथ ही कई जिलों के अपर,डिप्टी,संयुक्त कलेक्टर भी बदले गए। जारी आदेश के अनुसार, रेणुका श्रीवास्तव अपर कलेक्टर को मंत्रालय में नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर अविनाश भोई अपर कलेक्टर गरियाबंद को कवर्धा का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
देखें किसे कहां मिली नई पदस्थापना
SAS Transfer Order 26.02.24 II Part by ishare digital on Scribd

Facebook



