BJP Workers Conference in Raipur: रायपुर समेत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में बनानी है ट्रिपल इंजन की सरकार, कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय ने कही ये बात

BJP Workers Conference in Raipur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में

BJP Workers Conference in Raipur: रायपुर समेत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में बनानी है ट्रिपल इंजन की सरकार, कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय ने कही ये बात

BJP Workers Conference in Raipur/ Image Credit: IBC24

Modified Date: January 31, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: January 31, 2025 7:39 pm IST

रायपुर : BJP Workers Conference in Raipur: छत्तीसगढ़ के लोगों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन देते हुए देश-प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाई है। अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनाना है, रायपुर सहित प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में कमल खिलाना है। इसके लिए आप सभी कार्यकर्ता एक-एक घर जाएं, मतदाताओं से सम्पर्क करें और हमारी सरकार की उपलब्धि बताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह करें।

उक्त बातें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं से कही। अपने नगरीय निकाय चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से रायपुर शहर के चहुंमुखी और निर्बाध विकास के लिए नगर निगम रायपुर की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: Congress insulted the President of india: ‘कांग्रेस ने किया राष्ट्रपति का अपमान” पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

 ⁠

BJP Workers Conference in Raipur: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को शुभ संकेत मिल रहा है, क्योंकि बसना नगर पंचायत में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी की निर्विरोध जीत के साथ नगर निगम के 2 और नगर पंचायतों के 20 पार्षद प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हुई है। यह जीत नगरीय निकायों की जनता के भाजपा के प्रति विश्वास को दर्शाता है।

नगरीय निकायों के विकास पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अभी हाल ही में उन्होंने प्रदेश के पूरे जिलों का दौरा किया है और हर जिले में दो सौ से लेकर पांच सौ-सात सौ करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए कुल सात-आठ हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग एक लाख 87 हजार महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।

विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वामित्व कार्ड वितरण योजना का लाभ ग्रामीण लोगों को मिल रहा है। गांव के लोग वर्षों से आबादी जमीन में मकान बनाकर रह रहे थे, लेकिन उनके पास घर का मालिकाना हक नहीं था, इसको दिलाने का काम हमारी डबल इंजन की सरकार ने किया है। प्रदेश के 61 हजार लोगों को एक ही दिन में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। उन्होंने नगरीय निकाय के लोगों को भी उनके जमीन का मालिकाना हक देने हेतु आश्वस्त किया।

यह भी पढ़ें: Poonam Gupta Marriage In Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगा विवाह सामारोह का आयोजन, शादी के बंधन में बंधेगी CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता 

नाच न जाने आँगन टेढ़ा

BJP Workers Conference in Raipur: सीएम साय ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि – धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया और दोष हम पर मढ़ रहे हैं। इसे कहते हैं नाच न जाने आंगन टेढ़ा। कांग्रेस प्रत्याशी पहले ठीक से फॉर्म भरना तो सीख लें, उसके बाद किसी पर आरोप लगाएं। मुख्यमंत्री के इस भाषण ने कार्यकर्ताओं की खूब तालियां बटोरी।

कांग्रेस को घेरते हुए सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में हर तरफ भ्रष्टाचार था। शराब, कोयला, बालू, डीएमएफ, महादेव एप घोटाला ये सब कांग्रेस ने किया। छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य को ख़राब किया, पीएससी जैसी संस्था को बदनाम किया। जिससे जनता का विश्वास कांग्रेस सरकार से उठ गया था। आज पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है, जिसके दोषीदार जेल के सीखचों के अंदर है, उनका बेल नहीं हो रहा। कोयला और शराब के घोटालेबाज भी जेल के अंदर हैं।

यह भी पढ़ें: Kal Ka Rashifal: शनिदेव की कृपा से सुबह होते ही बदलने वाला है इन राशियों का भाग्य, कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता

BJP Workers Conference in Raipur: विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हमने मात्र 13 महीने में इतने काम किये हैं, जिससे 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का विश्वास हमारी भाजपा की सरकार पर बढ़ा है। मोदी की गारंटी के सभी वादे पूरे किये हैं। 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की स्वीकृति, किसानों के धान की कीमत 3100 रूपये प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी, किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस, 70 लाख माता-बहनों महतारी वंदन योजना का लाभ, तेंदूपत्ता का दाम 5500 रुपया प्रति मानक बोरा ये सब उनकी सरकार ने किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को भी सँवारने की बात कही।

सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे, अन्य वरिष्ठ नेतागण, सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी एवं विशाल संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.