Bhilai News : ट्रक ने बाइक को रौंदा, तीन लोगों मौके पर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

ट्रक ने बाइक को रौंदा, तीन लोगों मौके पर की मौत, Truck crushed bike in Bhilai, angry people blocked the road due to death of three people

Bhilai News : ट्रक ने बाइक को रौंदा, तीन लोगों मौके पर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

Bhilai News


Reported By: Komal Dhanesar,
Modified Date: October 21, 2024 / 03:03 pm IST
Published Date: October 21, 2024 3:03 pm IST

भिलाईः Bhilai News  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से लौट रहे परिवार को चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भाई-बहन और भांजी शामिल है। हादसे में 2 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल है, जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More : पुलिस स्मृति दिवस परेड में हुए शामिल राज्यपाल और मुख्यमंत्री, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, साय बोले- पुलिस के कारण देश में कायम है शांति 

Bhilai News  मिली जानकारी के अनुसार घटना भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास का है। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। 5 घंटे से स्थानीय रहवासी प्रदर्शन कर रहे हैं। लाश अभी भी ट्रक के नीचे फंसे हुए हैं। ग्रामीण लाश नहीं निकालने दे रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के कई अधिकारी भी घटना स्थल पर मोर्चा संभाले हुए हैं।

 ⁠

Read More : Jharkhand Assembly Election 2024: उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में मचा हड़कंप, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

गृहप्रवेश कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, राजेश साहू (32 वर्ष) के साथ उसकी बहन ऋतु साह और 2 भांजियों को बाइक पर सवार होकर कचान्दूर गांव में आयोजित एक गृहप्रवेश कार्यक्रम से सुबह 7 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान जामुल थाना क्षेत्र में रामेश्वरम महादेव मंदिर और ढौर क्रेशर खदान के पास एक सीमेंट से भरे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में राजेश, उसकी बहन ऋचा और 12 साल की एक भांजी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 साल की एक और भांजी भी बाइक पर सवार थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल घायल बच्ची की हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।