Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड मामले में पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात

Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड मामले में पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात

Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड मामले में पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात

Mukesh Chandrakar Murder Case | Image Source: File

Modified Date: January 4, 2025 / 02:27 pm IST
Published Date: January 4, 2025 2:08 pm IST

अंबिकापुर: Mukesh Chandrakar Murder Case लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वालों पत्रकारों का काम हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन आज के समय में यह और ​भी मुश्किल हो गया है। आज के समय में पत्रकारों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें सच्ची खबरें दिखाना या रिपोर्ट करना और भी कठिन हो गया है। हालही में बस्तर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा में एक सड़क ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक में मिला।

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Bastar: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से संदिग्ध परिवार फरार.. एयरपोर्ट पर खड़ी मिली कार, हिरासत में लिया गया एक शख्स 

Mukesh Chandrakar Murder Case अब पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुकेश निर्भीक पत्रकार थे। उनके साथ ऐसा होना बेहद ही दुख:द है। मीडिया के साथ जब ऐसा हो रहा है, तो मीडिया स्वतंत्र रूप से काम कैसे कर सकेगा।

 ⁠

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Update: मुकेश चंद्राकर की हत्या का अरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार! पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा: सूत्र

उन्होंने कहा कि जिस ​ठेकेदार पर आरोप लग रहा है। पहले पुलिस विभाग में था ऐसी जानकारी मिल रही है। नेता के साथ फोटो खिंचवाना ये आम बात है। मगर कोई अलग संबंध हो तो बात अलग है। मामले में बड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

Read More: Threat to Journalist Sandeep Shukla: IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देना वन अधिकारी को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड, अवैध वसूली का किया था खुलासा

हालही में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में भी उन्होंने कहा कि वन विभाग की खबर दिखाने पर पत्रकार को धमकी मिल रही है जब देश का चौथा स्तंभ ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा।

FAQ Section:

मुकेश चंद्राकर की हत्या कब और कहां हुई थी?

मुकेश चंद्राकर की हत्या 2023 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चट्टानपारा में हुई थी। उनका शव एक सड़क ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।

मुकेश चंद्राकर की हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है?

इस मामले में अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है कि हत्या की वजह क्या थी, लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी सक्रियता और साहसिक रिपोर्टिंग को लेकर कई अटकलें हैं। इस हत्या से संबंधित ठेकेदार का नाम सामने आया है, जो पहले पुलिस विभाग में था।

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने इस हत्या पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि मुकेश चंद्राकर निर्भीक पत्रकार थे और उनके साथ ऐसा होना दुखद है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पत्रकारों के साथ ऐसा हो रहा है, तो मीडिया स्वतंत्र रूप से काम कैसे कर सकेगा।

पत्रकारों के खिलाफ बढ़ते हमलों के बाद सरकार क्या कदम उठा रही है?

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, और सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। खासकर जब पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं और उनके साथ हिंसा की घटनाएं घट रही हैं, तो इस मुद्दे पर सरकार को विशेष ध्यान देना होगा।

IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने का क्या कारण था?

संदीप शुक्ला को यह धमकी वन विभाग से जुड़ी खबरों को रिपोर्ट करने के बाद मिली थी। इस मामले पर भी टीएस सिंह देव ने चिंता जताई और कहा कि अगर देश के चौथे स्तंभ, यानी मीडिया, को सुरक्षा नहीं मिल रही है तो आम नागरिक की सुरक्षा पर भी सवाल उठने चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।