बलरामपुर में 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बैंक शाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

बलरामपुर में 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बैंक शाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

बलरामपुर में 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बैंक शाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार
Modified Date: September 25, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: September 25, 2025 6:30 pm IST

बलरामपुर (उप्र), 25 सितंबर (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एक शाखा प्रबंधक और एक अन्य व्यक्ति को जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके 12 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हड़पने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीएनबी के अयोध्या मंडल कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक की नहर बालागंज शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी ने अपने आठ सहयोगियों के साथ मिलकर सक्षम अधिकारियों की मंजूरी के बिना कई फर्जी ऋण खाते खोले।

कुमार ने कहा, ‘‘उन्होंने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए । जांच में पता लगा कि लगभग 46 फर्जी ऋण खाते बनाकर कुल 8.09 करोड़ रुपये का गबन किया गया। साथ ही, 40 मुद्रा ऋण खातों के जरिये 3.93 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक त्रिपाठी और उनके साथी समरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में