Jagadalpur News: पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में सनसनी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
Jagadalpur News: पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में सनसनी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
Korba News | Photo Credit: IBC24
- पत्थर खदान में डूबने से 5 और 6 साल के दो बच्चों की मौत
- SDRF टीम ने बच्चों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला
- घटना के बाद गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी
जगदलपुर: Jagadalpur News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने मासूमों के शवों को पानी से बाहर निकाला।
Jagadalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव का है। दरअसल, दो बच्चें पत्थर खदान की ओर गए हुए थे। इसी दौरान अचानक खदान में भरे पानी में डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने मासूमों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 1 बच्चे की उम्र 5 साल और दूसरे की उम्र 6 वर्ष थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



