Lormi News: बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाने वाली प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा ‘ऐसा भेदभाव बर्दाश्त नहीं’

Lormi News: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जोर देकर कहा कि सभी को अपने धर्म के अनुसार आचरण करने का अधिकार है और इस तरह की घटना, खासकर एक छोटी बच्ची के साथ ऐसा व्यवहार, अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है।

  • Reported By: Sourabh Dubey

    ,
  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 04:14 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 04:18 PM IST

Lormi News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • सभी को अपने धर्म के अनुसार आचरण करने का अधिकार
  • दुर्ग जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया
  • मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने की बर्बरता

लोरमी: Lormi News, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक स्कूल में नर्सरी की बच्ची के राधे-राधे बोलने पर शिक्षक द्वारा उसके मुंह पर टेप चिपकाने मामले में सरकार भी नाराज है। इस मामले ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव या उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जोर देकर कहा कि सभी को अपने धर्म के अनुसार आचरण करने का अधिकार है और इस तरह की घटना, खासकर एक छोटी बच्ची के साथ ऐसा व्यवहार, अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

read more:  CG News: छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 50 रुपए की जगह मिल रहा 45 हजार का बिजली बिल, नहीं जली एक भी लाइट,

जानें क्या है पूरा मामला

Lormi News, बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला दुर्ग के बागडुमर इलाके में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का है, जहां एक नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने बर्बरता की। बच्ची का “राधे-राधे” बोलना इतना नागवार गुज़रा कि स्कूल की प्राचार्य ने उसकी कलाई पर मारने के साथ-साथ उसके मुंह पर टेप चिपका दिया।

read more:  Ex-porn Actress Became Minister: पोर्न फिल्मों में काम चुकी दो महिला को मंत्रिमंडल में मिली एंट्री, यहां के राष्ट्रपति ने सौंपी अहम

घटना सामने आने के बाद समाज में आक्रोश की लहर दौड़ गई और पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्राचार्य ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने नंदनी नगर थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम जब उनकी बेटी स्कूल से लौटी, तो वह डरी-सहमी हुई थी। बच्ची ने डरते-डरते बताया कि कक्षा में “राधे-राधे” बोलने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने पहले उसकी कलाई पर मारा और फिर मुंह पर टेप चिपका दिया।प्रवीण यादव के अनुसार, उनकी बेटी की कलाई पर पिटाई के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।

read more:  पीसी ज्वैलर ने अप्रैल-जुलाई में 335 करोड़ रुपये का कर्ज कम किया

सामान्य अनुशासन का मामला नहीं

शिकायत में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य अनुशासन का मामला नहीं था, बल्कि प्राचार्य ने जानबूझकर उनकी बच्ची को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने पुष्टि की कि स्कूल की प्राचार्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ताजा खबर