छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग में विस्फोट से आईटीबीपी के दो जवान घायल |

छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग में विस्फोट से आईटीबीपी के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग में विस्फोट से आईटीबीपी के दो जवान घायल

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 11:40 AM IST, Published Date : June 14, 2024/11:40 am IST

नारायणपुर, 14 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर ज़िले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए हैं पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुल गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतुल और मोहंदी गांव के मध्य जंगलों में गश्त के लिए आईटीबीपी के 53वीं वाहिनी के दल को रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान आज सुबह छह बज कर लगभग तीस मिनट पर कुतुल गांव के करीब माओवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो जवान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को घटना स्थल से बाहर निकाला गया तथा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। क्षेत्र में खोज अभियान जारी है ।

भाषा सं संजीव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)