Surajpur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति घायल
छत्तीसगढ़ में सुरजपुर जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया।
Two killed in lightning strike in Chhattisgarh
Two killed in lightning strike in Chhattisgarh: कोरबा, 26 मार्च । छत्तीसगढ़ में सुरजपुर जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया।
सूरजपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब पीड़ित प्रतापपुर विकास खंड के मदननगर गांव में गन्ने के खेत में काम कर रहे थे।
read more: Sakti New: गलती से भी ऐसा काम करना पडे़गा भारी, मिल सकती है गंभीर सजा
उन्होंने बताया, “मृतकों की पहचान मोहनलाल पंडो (40) और रमेश आयाम (21) के रूप में हुई है, जबकि अमित आयाम (28) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बारिश के दौरान तीनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली। बिजली गिरने से वे घायल हो गए।”
उन्होंने कहा, ‘कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पंडो और रमेश को मृत घोषित कर दिया गया और अमित का इलाज किया जा रहा है।’
read more: बीच हवा में टकराने वाले थे एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान, टला बड़ा हादसा

Facebook



