Raipur Latest News: राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में क्रेन गिरने से दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Raipur Latest News: राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में क्रेन गिरने से दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Raipur Latest News: राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में क्रेन गिरने से दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Raipur Latest News | Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: December 29, 2024 / 07:13 am IST
Published Date: December 29, 2024 7:12 am IST

रायपुर: Raipur Latest News राजधानी रायपुर​ स्थित सिलतरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। यहां क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। क्रेन गिरने से ऑपरेटर जितेंद्र श्रीवास और सोनू राय नामक दोनों ऑपरेटर के शव हजारों टन लोहे में दब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।

Read More: Rashifal 29 December 2024 : इन राशियों पर बरसेगी सूर्यदेव की कृपा.. मिलेंगे शुभ परिणाम, बन रहा यात्रा का योग 

Raipur Latest News मिली जानकारी के अनुसार, घटना हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड नामक फैक्ट्री की है। बताया जा रहा है कि घटना लगभग 8:30 बजे हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन ने मलबा हटाने में जुटे। इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

 ⁠

Read More: #SarkarOnIBC24 : मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई, अंत्येष्टि के बाद समाधि पर गरमाई राजनीति 

परिजनों का आरोप है कि उन्हें प्रबंधन द्वारा दोनों की मौत की सूचना नहीं दी गई, बल्कि साथी कर्मचारियों ने हादसे की सूचना दी। रात 2:00 बजे तक परिजनों को मृतकों को देखने नहीं दिया गया। देर रात तक मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मलवा हटाने में जुटी थी। Csp अमन झा ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ या जांच का विषय है। दो लोगों की मौत हुई है। इधर पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ:

रायपुर में हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में क्या हादसा हुआ था?

रायपुर स्थित हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है।

हादसा कब हुआ और इसके परिणामस्वरूप कौन प्रभावित हुआ?

यह हादसा सुबह लगभग 8:30 बजे हुआ, जिसमें ऑपरेटर जितेंद्र श्रीवास और सोनू राय की मौत हो गई।

हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने क्या कदम उठाए थे?

मृतकों के परिवार को हादसे की जानकारी देर से दी गई, और उन्हें शव देखने की अनुमति भी देर रात तक नहीं दी गई।

रायपुर Latest News के अनुसार, पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में हादसे का कारण क्या है?

हादसे के कारणों की जांच CSP अमन झा द्वारा की जा रही है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।