Korba Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत, दो की हालत गंभीर, पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार कार
Korba Road Accident News: कोरबा जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Korba Road Accident News/ Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
- बारात से लौट रही एक कार की पेड़ से भीषण टक्कर हो गई।
- इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोरबा: Korba Road Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बारात से लौट रही एक कार की पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे जिनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह पूरा हादसा रविवार की देर रात दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान हिमांशु सिंह (31 वर्ष) खरमोर निवासी और शुभम दीप (30 वर्ष) एमपी नगर निवासी के रूप में हुई है। वे दोनों शिक्षक थे।
बरात से लौटते वक्त हुआ हादसा
Korba Road Accident News: बताया जा रहा है कि, सेंट जेवियर स्कूल कोरबा के चार कर्मचारी बारात से वापस लौट रहे थे। हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। देर रात करीब 12 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में हिमांशु सिंह और शुभम दीप की मौके पर मौत हो गई। वहीं पीछे सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों घायलों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Facebook



