CG Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
नवापारा: CG Road Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे राजिम के नवापारा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा गोब्रा नवापारा क्षेत्र में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृत युवकों की पहचान डेमन और जितेंद्र के रूप में हुई है। दोनों युवक नवागांव के निवासी बताए जा रहे हैं।