पशु तस्करी के आरोप में दो युवकों को आधा सिर मुड़वा कर घुटनों के बल चलाया, पूर्व मंत्री टीएस बाबा ने BJP और RSS पर साधा निशाना
Odisha Viral Video: पशु तस्करी के आरोप में दो युवकों को आधा सिर मुड़वा कर घुटनों के बल चलाया, पूर्व मंत्री टीएस बाबा ने BJP और RSS पर साधा निशाना

Odisha Viral Video | Photo Credit: IBC24
- दलित युवकों पर बर्बरता
- सिर मुंडवाकर घुटनों के बल चलाया
- वीडियो वायरल
रायपुर: Odisha Viral Video ओडिशा के एक गांव में दो दलित युवकों को पशु तस्करी के आरोप में बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पहले दोनों युवकों की पिटाई की गई। जिसके बाद दोनों का सिर आधा मुंडवाकर घुटनों के बल दो किलोमीटर तक चलाया गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस वीडियों को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वो भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है।
Odisha Viral Video टीएस बाबा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि भाजपा और आरएसएस की जहरीली विचारधारा ने गांव-गांव में नफरत की फसल उगा दी है, और अब हर गली चौक पर मनुवाद ने कानून को ठोकर मार दी है। ओडिशा के गंजाम जिले में दो दलित युवक अपनी बेटी के दहेज के लिए गाय खरीदकर लौट रहे थे, तब पशु तस्करी के शक में उन्हें बेरहमी से पीटा गया, सिर आधा मुंडवा कर, घुटनों पर दो किलोमीटर तक चलाया गया, घास खिलाई गई, सीवेज का पानी पिलाया गया। यह घटना सिर्फ ओडिशा की नहीं यह पूरे देश की आत्मा पर किया गया हमला है, और इसकी जड़ भाजपा-आरएसएस की जहरीली राजनीति है, जो लगातार दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है।’
आपको बता दें कि मामला गंजाम जिले का है। दरअसल, यहां युवक अपनी बेटी के दहेज के लिए गाय खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान खारीगुम्मा गांव के ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पशु तस्करी के आरोप में पहले तो दोनों की जमकर पिटाई की। जिसके बाद दोनों के सिर मुड़वाकर घुटने के बल उन्हें दो किलोमीटर तक चलाया। इस दौरान उन्हें घास खाने को भी मजबूर किया।
घटना के बाद दोनों दलित युवकों इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। उनके सिर और पीठ पर चोट लगने से उन्हें धराकोट पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाजपा और आरएसएस की जहरीली विचारधारा ने गांव-गांव में नफरत की फसल उगा दी है, और अब हर गली चौक पर मनुवाद ने कानून को ठोकर मार दी है।
ओडिशा के गंजाम जिले में दो दलित युवक अपनी बेटी के दहेज के लिए गाय खरीदकर लौट रहे थे, तब पशु तस्करी के शक में उन्हें बेरहमी से पीटा गया, सिर आधा… pic.twitter.com/rXsjgcgYsL
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) June 23, 2025