अब कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं बना सकेगा रील, सोशल मीडिया यूज करने के लिए जारी हुआ ये नियम
अब कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं बना सकेगा रील, सोशल मीडिया यूज करने के लिए जारी हुआ ये नियम! Uniformed policeman will not be able to reel
रायपुर। Uniformed policeman will not be able to reel सोशल मीडिया यूज करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए डीजीपी अशोक जुनेजा ने निर्देश जारी किए है। जारी निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मी अब पुलिस वर्दी और हथियारों के साथ रिल्स नहीं बनाएंगे। निर्देश में कहा गया कि वर्दी पहनकर उसकी गरिमा के अनुरूप काम करना है, वर्दी पहनकर किसी भी अश्लील गाने में रील नहीं बनाना है।
Read More: सावन के महीने में बन रहा दुर्लभ योग, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल…
Uniformed policeman will not be able to reel डीजीपी अशोक जुनेजा ने 20 बिंदुओं पर निर्देश जारी किए हैं। सभी पुलिसकर्मियों का इस निर्देंश का पालन करने को कहा है। ये निर्देेश सभी जिलों और बटालियन कमांडेंट के लिए जारी हुआ है।


‘

Facebook



