Amit Shah Raipur Visit: देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कल डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

Amit Shah Raipur Visit: देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कल डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

Amit Shah Raipur Visit: देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कल डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

Amit Shah Raipur Visit | Photo Credit: IBC24

Modified Date: November 28, 2025 / 12:23 am IST
Published Date: November 28, 2025 12:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक डीजी–आईजी सम्मेलन आयोजित
  • पीएम मोदी, अमित शाह और NSA अजीत डोभाल की मौजूदगी
  • 2000 से अधिक पुलिसकर्मी और 38 वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा में तैनात

रायपुर: Amit Shah Raipur Visit कल से रायपुर में आयोजित होने जा रही डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत के लिए सीएम विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे। इस सम्मेलन में शामिल होने कल पीएम नरेंद्र मोदी भी आयेंगे।

Amit Shah Raipur Visit एयरपोर्ट से आईआईएम तक बढ़ाई गई सुरक्षा

नवा रायपुर में वीवीआईपी सुरक्षा वाली आयोजित डीजी-आईजी कॉफ्रेंस को लेकर एयरपोर्ट से आईआईएम तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। DG-IG कॉन्फ्रेंस के लिए राज्य पुलिस के करीब 2000 से अधिक अधिकारी/जवान तैनात किये गये हैं। पीएम, HM और NSA की आवाजाही को देखते हुए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा सक्रिय किया गया है। इस पूरी सुरक्षा का जिम्मा सीनियर आईपीएस एडीजीपी दिपांशु काबरा को सौंपा गया है।

उनके नेतृत्व में करीब 38 IPS और SPS सेवा के अधिकारी अलग-अलग मोर्चे पर तैनात किया गये हैं। इसके अलावा एसपीजी और आईबी ने प्रोटोकॉल के तहत उच्चस्तरीय इंट्रीग्रेटेड काउंटर तैयार किया है। नवा रायपुर, अटल नगर में 28 से 30 नवम्बर तक होने जा रहे डीजी–आईजी सम्मेलन को लेकर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

 ⁠

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) परिसर में आयोजित होने वाले इस अखिल भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की उपस्थिति के चलते पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ इस राष्ट्रीय पुलिस नेतृत्व बैठक की मेजबानी कर रहा है और इसी कारण नवा रायपुर को उच्चतम सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।

⁠बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का ढांचा तैयार करते हुए जमीनी तैनाती, आकाशीय निगरानी और रियल–टाइम रूट ऑब्जर्वेशन को एकीकृत किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए करीब 2000 से अधिक पुलिसकर्मी और स्पेशल यूनिट्स को लगाया गया है। इनमें 38 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो आईपीएस और एसपीएस श्रेणी के हैं और विभिन्न सेक्टरों में तैनाती, मार्ग नियंत्रण तथा वीवीआईपी मूवमेंट की निगरानी की कमान संभाल रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

VIT Sehore Student Protest: VIT यूनिवर्सिटी के छात्रों के हंगामे के बाद सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, दिखाई सख्ती… जारी किया ये निर्देश

DGP-IGP Conference Raipur: रायपुर में तय होंगे विकसित भारत के लिए सुरक्षा के आयाम!.. DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद के अलावा किन चुनौतियों पर होगी चर्चा?.. जानें सब कुछ


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।