Chirag Paswan In Raipur: रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, IBC24 के नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल
Chirag Paswan In Raipur: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। चिराग पासवान यहां विधानसभा रोड सड्डू में आज IBC24 मीडियाप्लेक्स की ग्रैंड ओपनिंग में शामिल होंगे।
Chirag Paswan In Raipur/ Image Credit: IBC24
- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं।
- चिराग पासवान यहां विधानसभा रोड सड्डू में आज IBC24 मीडियाप्लेक्स की ग्रैंड ओपनिंग में शामिल होंगे।
- गोयल ग्रुप के डायरेक्टर संदीप गोयल और डायरेक्टर अवनीश गोयल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया।
रायपुर: Chirag Paswan In Raipur: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान यहां विधानसभा रोड सड्डू में आज IBC24 न्यूज चैनल के अत्याधुनिक स्टूडियो उन्नत प्रसारण सेटअप वाले नए भव्य भवन IBC24 मीडियाप्लेक्स की ग्रैंड ओपनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर गोयल ग्रुप के डायरेक्टर संदीप गोयल और डायरेक्टर अवनीश गोयल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया।
IBC24 के नए भवन का शुभारंभ आज
Chirag Paswan In Raipur: दरअसल, आज विधानसभा रोड सड्डू में आज IBC24 न्यूज चैनल के अत्याधुनिक स्टूडियो उन्नत प्रसारण सेटअप वाले नए भव्य भवन IBC24 मीडियाप्लेक्स की ग्रैंड ओपनिंग होने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, सौरभ सिंह, संजय श्रीवास्तव, नवीन मार्कंडेय समेत बड़ी संख्या में दिग्गज नेतागण, अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, #IBC24 के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे#Raipur #ChiragPaswan @iChiragPaswan
https://t.co/PKCbvQnhCe— IBC24 News (@IBC24News) June 2, 2025

Facebook



