उप्र : बलरामपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत

उप्र : बलरामपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत

उप्र : बलरामपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत
Modified Date: April 20, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: April 20, 2025 2:55 pm IST

बलरामपुर, 20 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उतरौला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि किसान संतराम (45) शनिवार की देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली से भूसा भर कर अपने गांव वापस लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि विशंभरपुर गांव के पास अचानक उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे 11 हजार वोल्टेज के खंभे से टकरा गया, जिससे खंभा टूटकर संतराम की ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिर पड़ा।

 ⁠

सीओ ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आकर संतराम की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत प्रशांत रवि कांत


लेखक के बारे में