उप्र : बलरामपुर में महिला सिपाही से छेड़छाड़ के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उप्र : बलरामपुर में महिला सिपाही से छेड़छाड़ के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उप्र : बलरामपुर में महिला सिपाही से छेड़छाड़ के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: November 28, 2025 / 05:07 pm IST
Published Date: November 28, 2025 5:07 pm IST

बलरामपुर, 28 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही से छेड़छाड़ के मामले के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के आदेश पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा की गई।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 15 मार्च को देहात कोतवाली परिसर में होली के कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिसकर्मी रंग खेलने और नृत्य में शामिल थे। रंग खेलने के बाद संबंधित महिला सिपाही अपनी सहकर्मी पूजा भारती के आवास पर चली गई थी।

 ⁠

बाद में वह महिला हेल्प डेस्क में रखी चाबी लेने लौटी। इस दौरान सिपाही अमित कुमार, शैलेंद्र और पन्नेलाल नशे की हालत में उसके पास रंग लगाने के बहाने पहुंचे। तीनों ने उसे चारों ओर से घेर कर जबरन रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। वह शोर मचाते हुए किसी तरह वहां से बचकर निकली। रात की उपस्थिति गणना के दौरान उसने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को पूरा घटनाक्रम बताया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।

इस पर महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद टीम गठित की गई। मामला अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन तक पहुंचा जिस पर एडीजी द्वारा तीनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज यहां बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर तीनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर तीनों को निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय जांच कराई जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में