छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मिले पैसे से वर्मा बंधुओं ने खरीदी थी जमीन, ED ने किया खुलासा, लाखों की संपत्ति अटैच
छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मिले पैसे से वर्मा बंधुओं ने खरीदी थी जमीन! Verma Brothers Purchase Property by Naxal Funding ED Attaches Land and Property
delhi
रायपुर: Purchase Property by Naxal Funding राजधानी रायपुर के वर्मा बंधुओं के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ED को सूचना मिली थी कि वर्मा बंधुओं ने नक्सलियों से मिले पैसे से जमीन खरीदा था। फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद ED ने वर्मा बंधुओं की अचल संपत्ति अटैच कर ली है।
Purchase Property by Naxal Funding मिली जानकारी के अनुसार ED ने अश्वनी और तामेश वर्मा द्वारा नक्सलियों से मिले पैसे से जमीन खरीदने का खुलासा किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए ED ने वर्मा बंधुओं की राजनंदगांव स्थित क़रीब 29 लाख की जमीन को अटैच किया है। मामले में PMLA एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई है।
Read More: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को गुप्त सूचनाएं भेजता ये आईपीएस अफसर, NIA ने किया गिरफ्तार

Facebook



