छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता गोपाल थवाईत का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर…
छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता गोपाल थवाईत का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर : Veteran leader of Chhattisgarh Gopal Thawayt passes away, wave of mourning in Congress...
Congress leader Gopal Thwait passes away
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के महामंत्री और कोरबा जिला के संगठन प्रभारी गोपाल थवाईत का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे। गोपाल थवाईत ने मंगलवार देर शाम अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर फैलते ही कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गोपाल थवाईत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरण दास महन्त के बेहद करीबी मित्र थे।

Facebook



