राज्यसभा में नेताओं के बीच धक्का मुक्की और खींचतान का वीडियो आया सामने, सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप

सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप! Video of scuffle and tussle between leaders in Rajya Sabha surfaced

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: August 12, 2021 11:37 pm IST

रायपुर: संसद में बुधवार को हुए हंगामे का सीसीटीवी फुटेज आज बाहर आया, जिसमें सांसद हल्ला हंगामा के साथ ही मार्शल के साथ उलझते भी नजर आ रहे हैं। सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो बाहर आने के बाद अब पक्ष और विपक्ष संसद की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज नहीं हुई एक भी कोरोना मरीज की मौत, सिर्फ 98 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

ये घटना कोई गली-मोहल्ला की नहीं है, हाट बाजार की भी नहीं है, बल्कि ये देश का संसद का है, जहां बुधवार नेताओं के बीच धक्का मुक्की और खींचतान की घटना देखने को मिली। ये लोग हमारे देश को चलाने वाले माननीय सांसद जी, जिन्हें हम चुनकर भेजते हैं। लेकिन बुधवार को कोई कुर्सी पर चढ़ा दिखा, तो कोई टेबल पर। संसद में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद केंद्र सरकार के 8 मंत्रियों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी कड़ी निंदा की। साथ ही सरकार ने इसकी जांच के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है।

 ⁠

Read More: ‘राहुल गांधी को प्रभारी बना दिया जाए तो भी कांग्रेस यहां नहीं जीत सकती चुनाव’ भाजपा नेता का बड़ा बयान

उधर विपक्षी नेताओं का कहना है कि सदन में उनकी बात नहीं सुनी गई। बिना चर्चा के बिलों को पास कराया गया। इसके विरोध में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़के के नेतृत्व में विपक्षी नेता उपराष्ट्रपति से मिले। छत्तीसगढ़ से सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम पर मार्शल से धक्का मुक्की करने के आरोप लगे। इनपर कार्रवाई की भी मांग उठी। हालांकि इन सांसदों का कहना है कि वो आरोपी नहीं बल्कि वो तो खुद पीड़ित हैं।

Read More: ‘कांग्रेस अपने कार्यालय में इंदिरा कैंटीन या नेहरू हुक्का बार खोल ले’ भाजपा नेता का बड़ा बयान

आरोप प्रत्यारोप तो आगे भी चलते रहेंगे। लेकिन लोकतंत्र के मंदिर से जो तस्वीरें लगातार आ रही हैं वो देश को शर्मसार करने वाली हैं। गंभीर विषयों पर चर्चा की जगह खींचतान और नारेबाजी ने ले ली है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने पर गर्व करने वाले भारतवासियों के लिए ये संसदीय लोकतंत्र का शर्मनाक चेहरा है।

Read More: 30 अगस्त तक लॉकडाउन का ऐलान, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"