बाघ संरक्षित क्षेत्र में गोली चलाते युवकों का वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार, एक फरार
बाघ संरक्षित क्षेत्र में गोली चलाते युवकों का वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार, एक फरार
बिलासपुर, पांच जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अचानकमार बाघ संरक्षित क्षेत्र में बंदूकों से गोली चलाते और आग जलाकर मौज-मस्ती करते चार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने के बाद वन विभाग ने उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अचानकमार बाघ संरक्षित क्षेत्र (एटीआर) के उपनिदेशक यू आर गणेश ने बताया कि प्रतिबंधित ‘कोर जोन’ से लगे क्षेत्र में घुसकर हथियार लहराने के मामले में अचानकमार प्रबंधन ने तीन युवकों– अजीत वैष्णव (26), अनिकेत (27) और विक्रांत वैष्णव (36) को गिरफ्तार किया है।
गणेश ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
उपनिदेशक ने बताया कि आरोपियों से दो एयर राइफल तथा टाटा सफारी वाहन जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी लोरमी क्षेत्र के निवासी हैं तथा उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गणेश के अनुसार विभाग ने तत्काल प्रभाव से बैरियर गार्ड को हटा दिया है तथा परिक्षेत्र अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। मामले की जांच के लिए सहायक संचालक (कोर) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक एक वाहन में सवार होकर अचानकमार बाघ संरक्षित क्षेत्र में पहुंचते है और वहां गेट खुलवाकर वाहन से भीतर प्रवेश करते हैं। युवक वाहन में रखे हथियारों के साथ फोटोग्राफी करते हैं और बाद में लगातार कभी जंगल में और कभी हवा में गोलीबारी करते हैं। वीडियो दिन के उजाले से लेकर रात में अंधेरा होने तक का है।
इस वीडियो में उन्हें आग जलाकर मौज-मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है।
एटीआर के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि आरोपी युवकों के पास से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एयरगन ही प्रतीत होती है, फिर भी उसकी बैलिस्टिक रिपोर्ट के लिए इसे ‘फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी’ भेजा जा रहा है। पूरे मामले की जांच जारी है।
भाषा सं संजीव राजकुमार
राजकुमार

Facebook


