CG News: पाटन पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम के पिता नंदकुमार बघेल को दी श्रद्धांजलि
पाटन पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम के पिता नंदकुमार बघेल को दी श्रद्धांजलि! Vishnudeo Sai paid tribute to Nandkumar Baghel
रायपुर: Vishnu deo Sai मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर स्थित पाटन सदन पहुंचे। उन्होंने पाटन सदन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता स्वर्गीय नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Vishnu deo Sai मुख्यमंत्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल एवं उनके परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से उनके परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक किरण सिंहदेव ने भी स्वर्गीय नंदकुमार बघेल को श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का सोमवार को निधन हो गया। नंदकुमार बघेल 89 साल के थे। बताया जा रहा है कि नंदकुमार बघेल पिछले कई दिनों से अस्वथ चल रहे थे। जिसके चलते वे अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन आज सोमवार को उनका निधन हो गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



