Water and electricity crisis in Raipur, these areas of the city will be affected

रायपुर में पानी और बिजली का संकट, शहर के ये इलाके रहेंगे प्रभावित, जानें वजह

पानी और बिजली की समस्या से जूझना पड़ सकता है। मेन्टेन्स के चलते आज शहर के 23 वार्डों में पानी और बिजली प्रभावित रहेंगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 8, 2021/9:52 am IST

रायपुर। राजधानीवासियों को आज पानी और बिजली की समस्या से जूझना पड़ सकता है। मेन्टेन्स के चलते आज शहर के 23 वार्डों में पानी और बिजली प्रभावित रहेंगी।

ये भी पढ़ें: बिछ गई बिसात…चुनावी शह-मात! शह-मात के इस खेल में कौन साबित होगा दमदार?

जानकारी के अनुसार शहर के 23 वार्डों में आज शाम 5.30 बजे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं इमरजेंसी के लिए जोन कार्यलयों पर टैंकर उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें: कवर्धा में दो पक्षों का विवाद ले रहा सियासी रंग, विधायक शिवरतन शर्मा को अधिकारियों ने रोका, तो सड़क पर ही बैठ गए धरने पर

शहर के भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर ईदगाह भाठा,सरोना,टाटीबंध जैसे इलाकों में पानी और बिजली प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…