जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…
जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट! There was a fierce fight between the nurse and the attender in the district hospital
भिंड: जिला अस्पताल में बीती रात नर्स और अटेंडर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल इलाज के लिए जब एक व्यक्ति जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद नर्स से इलाज को लेकर विवाद हो गया। नर्स के मोबाइल में व्यस्त होने के चलते अटेंडर ने नर्स के साथ मारपीट की।
हालांकि बाद में पुलिस के बीच-बचाव के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता करा लिया गया, लेकिन आज सुबह अस्पताल की सभी नर्स मामले को लेकर हड़ताल में बैठ गई लेकिन पीड़ित नर्स ने FIR करने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित नर्स थाने में शिकायत करती है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



