CG Ki Baat: फैसलों का फीलगुड..बदलेगा सियासी मूड? युवा अभ्यर्थियों को परीक्षा फीस में राहत देने के फैसले से क्या बदलेगा? देखें पूरी रिपोर्ट

CG Ki Baat: फैसलों का फीलगुड..बदलेगा सियासी मूड? युवा अभ्यर्थियों को परीक्षा फीस में राहत देने के फैसले से क्या बदलेगा? देखें पूरी रिपोर्ट

CG Ki Baat: फैसलों का फीलगुड..बदलेगा सियासी मूड? युवा अभ्यर्थियों को परीक्षा फीस में राहत देने के फैसले से क्या बदलेगा? देखें पूरी रिपोर्ट

CG Ki Baat | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 17, 2025 / 11:38 pm IST
Published Date: April 17, 2025 11:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 10 साल पुराने, 25 हजार तक के VAT केस होंगे माफ
  • PSC और प्रतियोगी परीक्षाओं में फीस रिफंड की व्यवस्था
  • NIFT कैंपस की स्थापना को मिली मंजूरी, युवाओं के लिए ट्रेनिंग और रोजगार

रायपुर: CG Ki Baat गुरूवार को साय कैबिनेट बैठक में दो फैसले ऐसे हुए। जो सीधे तौर पर व्यापारियों और युवाओं को राहत देते दिखते हैं। युवाओं को शासकीय भर्ती के लिए हुई परीक्षा फीस में राहत मिलेगी तो वहीं वैट के हजारों लंबित केस निराकृत हो जाएंगे। यानी दो वर्गों के हजारों लोगों को सीधी राहत यानि फीलगुड और सियासत में फीलगुड पॉलिटिक्स का भी बड़ा रोल रहा है लेकिन क्या इन फैसलों को केवल सियासी लाभ की मंशा से लिया गया या फिर लॉन्ग टर्म में इसके लाभ होने वाले हैं।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 17 April 2025: रेणुका को चेतावनी देगी आजी, सचिन उड़ाएगा तेजस का मजाक, सायली को परेशान करेगी रोशनी 

CG Ki Baat राजधानी रायपुर में साय सरकार ने कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े मुद्दों पर अहम फैसले लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में छोटे व्यापारियों के 10 साल पुराने मामले और 25 हजार तक की देनदारी वाले केस माफ होगें, NIFT के कैंपस को मंजूरी दी गई जो कि 271.18 करोड़ की लागत से बनेगा, इस इंस्टीट्यूट के जरिए, प्रदेश के युवाओं को फैशन डिजाइनिंग और प्रबंधन क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, इसके अलावा BEML संयंत्र स्थापना को मंजूरी दी गई,PDS में शक्कर वितरण के लिए सहकारिता शक्कर कारखाना से शक्कर खरीदने का फैसला हुआ।

 ⁠

Read More: Heavy Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ आंधी तूफान के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

कैबिनेट के फैसलों में दो अहम फैसले लिए गए। पहला लोक सेवा आयोग और दूसरी प्रतियोगी एग्जाम देने पहुंचे अभ्यर्थियों का शुल्क वापस किया जाएगा। शुल्क इसीलिए ताकि बेकार की भीड़ पर नियंत्रण हो सके, शुक्ल वापसी इसीलिए ताकि सीरियस अभ्यर्थियों को लाभ मिल सके। दूसरा- छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करते वेट संबंधी 10 साल पुराने, 25 हजार तक की देनदारी वाले केस माफ किए जाऐंगे।

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर 55 रुपये के पार, निवेशकों के लिए मौका, जानिए ब्रोकरेज की राय – NSE:SUZLON, BSE:532667 

सत्ता पक्ष का दावा है कि इन कदमों से प्रदेश के हजारों छोटे कारोबारियों और स्थानीय बाजार को लाभ मिलेगा। दूसरी तरफ सैंकड़ों स्टूडेंट्स को परीक्षा शुल्क को लेकर राहत मिलेगी। हालांकि विपक्ष इस दावे के उलट, सरकार पर एक बार फिर संबंधित वर्ग के बड़े मुद्दों और समस्याओं को छोड़ छोटे-छोटे फीडगुड फैक्टर का दावा कर छलावा कर रही है।

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: जालीदार साड़ी पहनकर देसी भाभी ने मचाया तहलका, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

कैबिनेट की बैठक के फैसलों पर बहस नई नहीं है, पक्ष-विपक्ष के दावों से इतर सवाल ये है कि क्या ये सब फीलगुड पॉलिटिक्स के लिए है या इसमे या वाकई इन फैसलों से कारोबारियों और परीक्षार्थियों को लाभ होगा। क्या वाकई छोटी राहतों के साथ बड़ा राजनीतिक दांव खेला गया है?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।