आज विधानसभा का घेराव करेंगी शिक्षाकर्मी की विधवाएं, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर लगातार जारी है प्रदर्शन

आज विधानसभा का घेराव करेंगी शिक्षाकर्मी की विधवाएं, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर लगातार जारी है प्रदर्शन! education workers strike

आज विधानसभा का घेराव करेंगी शिक्षाकर्मी की विधवाएं, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर लगातार जारी है प्रदर्शन

Teachers protest in gujarat

Modified Date: July 19, 2023 / 12:08 pm IST
Published Date: July 19, 2023 12:06 pm IST

रायपुर। education workers strike छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। लेकिन इससे पहले जहां एक ओर संविदा कर्मचारियों ने कांग्रेस सरकार की मुशीबत बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी ओर अब शिक्षाकर्मी की विधवा महिलाओं ने भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आज शिक्षाकर्मी की शिक्षाकर्मी की विधवा महिलाएं विधानसभा का घेराव करेंगी। विधानसभा घेरने के लिए विधवा महिलाएं दोपहर 2 बजे बूढ़ातालाब से निकलेंगी और विधानसभा का घेराव करेंगी।

Read More: बैंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक के बाद जुबानी हमले तेज, मंत्री गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कही ये बात 

education workers strike आपको बता दें कि शिक्षाकर्मी की विधवा महिलाएं पिछले 8 म​हीनों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इतना ही नहीं ये महिलाएं पहले सीएम हॉउस के घेराव से लेकर आत्मदाह की कोशिश भी कर चुकी हैं। इससे पहले भी शिक्षाकर्मी की विधवा महिलाएं कई बार प्रदर्शन कर चुकी है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।