आज विधानसभा का घेराव करेंगी शिक्षाकर्मी की विधवाएं, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर लगातार जारी है प्रदर्शन
आज विधानसभा का घेराव करेंगी शिक्षाकर्मी की विधवाएं, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर लगातार जारी है प्रदर्शन! education workers strike
Teachers protest in gujarat
रायपुर। education workers strike छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। लेकिन इससे पहले जहां एक ओर संविदा कर्मचारियों ने कांग्रेस सरकार की मुशीबत बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी ओर अब शिक्षाकर्मी की विधवा महिलाओं ने भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आज शिक्षाकर्मी की शिक्षाकर्मी की विधवा महिलाएं विधानसभा का घेराव करेंगी। विधानसभा घेरने के लिए विधवा महिलाएं दोपहर 2 बजे बूढ़ातालाब से निकलेंगी और विधानसभा का घेराव करेंगी।
education workers strike आपको बता दें कि शिक्षाकर्मी की विधवा महिलाएं पिछले 8 महीनों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इतना ही नहीं ये महिलाएं पहले सीएम हॉउस के घेराव से लेकर आत्मदाह की कोशिश भी कर चुकी हैं। इससे पहले भी शिक्षाकर्मी की विधवा महिलाएं कई बार प्रदर्शन कर चुकी है।

Facebook



