‘पत्नी गुटखा खाए और शराब पीकर पति को करे तंग तो माना जाएगा क्रुरता’ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पत्नी पान मसाला, गुटखा खाए, शराब के साथ नॉनवेज खाकर पति को तंग करे तो ये क्रूरता है! Wife Drink Daru and Torture
बिलासपुर: Wife Drink Daru and Torture हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अगर पत्नी पान मसाला, गुटखा खाए, शराब के साथ नॉनवेज खाकर पति को तंग करे तो ये क्रूरता है। साथ ही नशे में खुदकुशी की कोशिश कर ससुरालवालों को फंसाने की धमकी देने को हाईकोर्ट ने गैरजिम्मेदाराना और तलाक लेने का आधार बताया है। जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने ये फैसला दिया।
Wife Drink Daru and Torture दरअसल, कोरबा जिले के बांकीमोंगरा निवासी उदय की पत्नी पान मसाला, गुटखा और शराब पीने के साथ ही नॉनवेज खाने की आदी है। गुटखा खाकर वो बेडरूम में इधर-उधर थूक देती थी और मना करने पर झगड़ा करती थी। मना करने पर दो बार उसने छत से कूदने की कोशिश की।
साथ ही एक बार खुद को आग लगाने और एक बार कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। साथ ही ससुराल वालों को फंसा देने की धमकी भी दी। उदय ने जब कोरबा के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी, तो उसकी याचिका खारिज कर दी गई। जिसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने अब कहा है कि फैमिली कोर्ट को सुनवाई में तथ्यों का ध्यान रखना था।

Facebook



