Chhattisgarh Mitanin Protest: छत्तीसगढ़ में पूरी होंगी मितानिनों ये मांगे ? रायपुर आ रही मितानिनों को पुलिस ने रोका, चक्काजाम के बने हालात

Chhattisgarh Mitanins protest News: प्रदेश की तमाम मितानिनें भी हड़ताल पर हैं। आज इन्होंने रायपुर में सीएम हाउस घेराव का ऐलान किया था। जिसके लिए प्रदेशभर से मितानिनें रायपुर की ओर कूच की, लेकिन रास्ते में जगह जगह पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

Chhattisgarh Mitanin Protest: छत्तीसगढ़ में पूरी होंगी मितानिनों ये मांगे ? रायपुर आ रही मितानिनों को पुलिस ने रोका, चक्काजाम के बने हालात

Chhattisgarh Mitanins protest News

Modified Date: September 4, 2025 / 11:22 pm IST
Published Date: September 4, 2025 11:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश की तमाम मितानिनें हड़ताल पर
  • महासमुंद में मितानिनों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
  • गरियाबंद में जाम रहा एनएच-130C मार्ग

रायपुर: Chhattisgarh Mitanins protest News, प्रदेश की तमाम मितानिनें भी हड़ताल पर हैं। आज इन्होंने रायपुर में सीएम हाउस घेराव का ऐलान किया था। जिसके लिए प्रदेशभर से मितानिनें रायपुर की ओर कूच की, लेकिन रास्ते में जगह जगह पुलिस ने उन्हें रोक दिया। फिर भी 10 हजार से ज्यादा मितानिनें रायपुर पहुंच गई और तूता धरना स्थल पर इकट्ठा होकर सीएम हाउस का घेराव करने निकली। थोड़ी दूर आगे पुलिस ने बैरिकेटिंग कर उनका रास्ता रोक दिया था। जिसके बाद घंटों तक पुलिस और मितानिनों में जोर आजमाइश चलती रही।

महासमुंद में मितानिनों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम

Chhattisgarh Mitanins protest News, इधर प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर छत्तीसगढ़ की महासमुंद ईकाई की लगभग 22 सौ मितानिन तीन सूत्रीय मांग को लेकर तूता रायपुर जा रही थी। जिसे पुलिस ने एन एच 53 पर घोडारी , तुमगांव , पटेवा , ढाक टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान रोक लिया और यातायात नियमों का हवाला देते हुए उनके वाहनों को चालान काट दिया । इससे नाराज मितानिन संघ ने एनएच 53 पर तीन जगहों पर तुमगांव, पटेवा एवं ढाक टोल प्लाजा के पास चक्काजाम कर दिया । मितानिन संघ का चक्काजाम लगभग डेढ़ घंटे चला । उसके बाद पुलिस व तहसीलदार ने समझाइस देकर चक्काजाम समाप्त कराया ।

चक्काजाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी । मितानिन संघ ने चक्काजाम के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । मितानिन संघ की मांग है कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलियन किया जाए, वेतन क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि किया जावे एवं शासन का ठेका प्रथा समाप्त हो ।

 ⁠

मितानिन संघ के मास्टर ट्रेनर का कहना है कि हम लोग तीन सूत्रीय मांग को लेकर तूता रायपुर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हम लोगों को जबरदस्ती रोक लिया और हमारे वाहनों का चालान काट दिया। इसलिए हम लोगों ने चक्काजाम किया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यातायात नियमों के पालन हेतु इन्हे रोका गया है। गौरतलब है कि मितानिन संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ।

गरियाबंद में जाम रहा एनएच-130C मार्ग

इधर गरियाबंद राज्य की स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनों ने आज अपनी मांगों को लेकर गरियाबंद-राजिम मार्ग पर ज़बरदस्त चक्काजाम कर दिया। पोंड और पांडुका के बीच स्टेट हाईवे पर करीब 500 मितानिनों ने बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे एनएच-130C मार्ग कई घंटों तक पूरी तरह जाम रहा। प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू की है। चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मितानिन संगठन का कहना है कि उन्हें रायपुर में आयोजित बड़े प्रदर्शन में शामिल होने से प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है। हमारी प्रमुख मांगे मितानिनों को 50 प्रतिशत क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। मितानिनों को NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) में संविलियन किया जाए। ठेका प्रथा समाप्त की जाए और मितानिनों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा मिले। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

read more:  Couple Romance video: दौड़ती कार में ड्राइविंग सीट पर युवक-युवती का रोमांस, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर 

read more: New GST Rules: 22 सितंबर से महंगे हो जाएंगे ये सामान, जानें क्या क्या होगा महंगा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com