Winter grips in Chhattisgarh chill will increase after December 4

weather update :प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी, 4 दिसंबर के बाद बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Winter grips in Chhattisgarh chill will increase after December 4; आखरी सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।

Edited By :   Modified Date:  November 30, 2022 / 07:21 PM IST, Published Date : November 30, 2022/7:21 pm IST

chill will increase after December 4; रायपुर : प्रदेश में तीन दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की संभावना है क्योंकि छत्तीसगढ़ में निम्न स्तर पर हल्की नमी का आगमन हो रहा है। जिसकी वजह से उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं में बाधा उत्पन्न होगी. हालांकि 4 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा और शीतलहर जैसी स्थितियां भी बन सकती है। छत्तीसगढ़ में इस बार नवंबर के आखरी सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े ; ‘भारत गौरव’ ट्रेन को नहीं मिल रहे पर्याप्त यात्री, किराया हो सकता है 30 प्रतिशत तक कम

5 डिग्री तक तापमान में आई गिरावट

chill will increase after December 4; न्यूनतम तापमान में करीब 5 डिग्री तक पारा लुढ़का है। इसके चलते लोगों को दिनभर ठंड महसूस हो रही है. वहीं अब अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहने की संभावना है लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।