Bhilai Crime News: महिला ने कमीशन की लालच में किराए पर दिया बैंक खाता, लाखों का ट्रांजेक्शन होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bhilai Crime News: कुम्हारी पुलिस ने अपना बैंक खाते को किराए पर देकर कमीशन लेने वाली महिला को संदिग्ध लेनदेन के मामले में गिरफ्तार किया है।
Bhilai Crime News/Image Credit: IBC24
- महिला ने कमीशन के लालच में किराए पर दिया बैंक खाता।
- खाते में हुआ लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन।
- कुम्हारी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
भिलाई: Bhilai Crime News: कुम्हारी पुलिस ने अपना बैंक खाते को किराए पर देकर कमीशन लेने वाली महिला को संदिग्ध लेनदेन के मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल महिला का नाम निशा बेहरा है, जिसने अपने आधार कार्ड पैन कार्ड समेत तमाम दस्तावेज देकर एसबीआई की कुम्हारी शाखा में उसने अपना खाता खुलवाया था। खाते में अचानक से 4 लाख 50 हजार की रकम का ट्रांजैक्शन किया गया।
महिला ने कमीशन पर दिया खाता
Bhilai Crime News: इस संदिग्ध ट्रांजैक्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय से संचालित समन्वय पोर्टल ने इसे पकड़ लिया और इसकी सूचना दुर्ग पुलिस के साइबर सेल को दी। साइबर सेल को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस फौरन एक्टिव हो गई और एसबीआई की कुमहारी शाखा से खाते की पतासाजी की गई। पता चला कि खाता निशा बेहरा नामक महिला का था। इसके बाद कुम्हारी पुलिस ने निशा बेहरा से पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने बताया कि उसने अपने एसबीआई के खाते को 10 हजार के कमीशन पर एक व्यक्ति को उपलब्ध करा दिया था।
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
Bhilai Crime News: इसके बाद उस व्यक्ति ने ही लगभग चार लाख 50 हजार की रकम को उसके खाते में ट्रांजैक्शन करवा दिया। इसके बदले में उसे 10 हजार का कमीशन भी दिया गया। इधर कुम्हारी पुलिस ने निशा बेहरा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं जिस व्यक्ति ने उसका खाता किराए पर लिया था, उसकी भी पताशाजी की जा रही है।

Facebook



