Unmarried Mother: बिन ब्याही मां बनी तो बच्चे को छोड़ हो गई रफूचक्कर, बाद में पिघला मन, अब कानूनी पचड़े में पड़ी

Woman became an unmarried mother and threw child outside hospital : बलरामपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। 10 अक्टूबर को कुसमी के सीएचसी के बाहर एक नवजात बच्ची को युवती लावारिस छोड़ कर चली गई थी और अब वह अपने पति के साथ वापस आकर नवजात को मांग रही है और बच्ची की मां होने का दावा कर रही है।

Unmarried Mother: बिन ब्याही मां बनी तो बच्चे को छोड़ हो गई रफूचक्कर, बाद में पिघला मन, अब कानूनी पचड़े में पड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: October 18, 2022 1:39 pm IST

बलरामपुर। Unmarried Mother : बलरामपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। 10 अक्टूबर को कुसमी के सीएचसी के बाहर एक नवजात बच्ची को युवती लावारिस छोड़ कर चली गई थी और अब वह अपने पति के साथ वापस आकर नवजात को मांग रही है और बच्ची की मां होने का दावा कर रही है।

10 अक्टूबर 2022 को कुसमी सीएचसी के बाहर एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी उसके रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों और अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा और तत्काल चाइल्ड लाइन के साथ महिला बाल विकास विभाग की टीम ने नवजात को अपने कब्जे में ले लिया। बच्ची चेकअप कराने के बाद महिला बाल विकास विभाग की टीम ने पेपर में एक विज्ञापन निकाला और नवजात को जशपुर के अनाथालय में भेज दिया था। आज एक युवती अपने पति के साथ बलरामपुर पहुंची और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहने लगी कि वो इसकी मां है और वह अपने ससुर के कारण उस बच्ची को अस्पताल के बाहर छोड़ दी थी। युवती के साथ उसका पति भी था।

Read More : Pushpa 2: मेकर्स ने दिया फैंस को शानदार तोहफा, सामने आई पुष्पा-2 की पहली झलक

 ⁠

बिना शादी के ही हो गया बच्चा

मामले में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि युवती झारखंड के रहने वाली है जबकि उसका पति इदरीपाठ का रहने वाला है दोनों मजदूरी का कार्य करते थे इसी दौरान उनमें प्रेम हुआ और बिना शादी के ही उनका बच्चा हो गया था। काफी दिन गुजरात में रहने के बाद जब प्रसव का समय आया तब युवती का पति उसे अपने घर छोड़कर काम पर चला गया था।

Read More : दिवाली से पहले जनता को लगा बड़ा झटका, गैस सिलेंडर के नियमों में हुआ बदलाव, अब नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा LPG

अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार

महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रसव होने के बाद लगातार युवती का ससुर उसे यह कहता था कि बिना शादी के ही बच्चा हो गया है तुम्हारा इसके अलावा अन्य कई बातों से परेशान युवती ने बच्चे को अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए इधर जब उसका पति आया तो बच्चे की खोजबीन शुरू हुई और अब दोनों पति पत्नी बच्चे का बारिश होने का दावा करते हुए अधिकारी से बच्चा वापस मांग रहे हैं।

Read More : Nindak Niyre: छत्तीसगढ़ भाजपा में अंदरूनी असहमति का आलम, कोई भी निर्णय अमल में लाने में छूट रहे पसीने By Barun Sakhajee

जे आर प्रधान, महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि 10 अक्टूबर को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक नवजात बच्ची मिली थी चाइल्ड लाइन की मदद से उस बच्ची को अपने कब्जे में लिया गया और फिर उसे जसपुर के अनाथालय में भेज दिया गया है पेपर में विज्ञापन निकाला गया था और अब एक लड़का और लड़की उस बच्चे के माता-पिता होने का दावा कर रहे।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में