Konta Election updates: नक्सलियों की चेतावनी के बावजूद महिला सरपंच ने दिखाया साहस, अकेले वोट देने पहुंची मतदान केंद्र

Konta Election updates: नक्सलियों की चेतावनी के बावजूद महिला सरपंच ने दिखाया साहस, अकेले वोट देने पहुंची मतदान केंद्र

Konta Election updates: नक्सलियों की चेतावनी के बावजूद महिला सरपंच ने दिखाया साहस, अकेले वोट देने पहुंची मतदान केंद्र

Woman first reached to vote in Naxal dominated area Minpa

Modified Date: November 7, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: November 7, 2023 1:02 pm IST

Konta Election updates: सुकमा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां 20 सीटों में मतदान के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वही, दूसरे तरफ नक्सल प्रभावित कई ऐसे इलाके हैं, जहां अभी तक किसी ने वोट नहीं डाला है। इसी बीच नक्सल बहुल क्षेत्र मिनपा में गांव की महिला सरपंच ने साहस दिखा और वोट देने पहुंची।

Read more: Khairagarh Election News: चुनाव के दौरान खराब हुई EVM मशीन, 3 घंटे से रूका हुआ है मतदान 

दरअसल, नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान के चलते कई इलाक़ों में अब तक वोटों की बोहनी नहीं हुई है। नक्सल बहुल क्षेत्र मिनपा में गांव की महिला सरपंच के छोड़ एक भी मतदाता नहीं पहुंचा। मिनपा नक्सलियों का काफ़ी प्रभाव वाला इलाक़ा है। यहां सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम मौजूद बावजूद मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं।

 ⁠

Read more: CG Election Voting Percentage : छत्तीसगढ़ में पहले चरण पर जारी है वोटिंग, अब तक कुल इतना प्रतिशत हुआ मतदान 

बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।


लेखक के बारे में