CG Crime News: दूसरी बार सेक्स करना चाह रही थी महिला, युवक ने इनकार कर की भागने की कोशिश, फिर जो हुआ जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
छत्तीसगढ़ में दोबारा सेक्स से मना करने पर महिला की हत्या! Woman killed in Chhattisgarh after refusing sex again
रायपुरः CG Crime News: राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में अधेड़ महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के पड़ोसी को ही गिरफ्तार किया है। दोबारा शारिरीक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस ने आऱोपी तरुण मानिकपुरी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, मंगलवार सुबह तिल्दा के वार्ड 04 इलाके में स्थित घर में 55 साल की क्षिता निर्मलकर का नग्न अवस्था में खुन से लथपथ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। खबर मिलने के बाद एफएसएल, डॉग स्क्याड समेत क्राइम ब्रांच की टीमें समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी पहलुओ पर जांच शुरू करते हुए कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि महिला के पड़ोसी तरुण मानिकपुरी से महिला का अवैध संबंध है। पुलिस ने उसे थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बीती रात आरोपी महिला के घर गया था और उसके साथ शारिरिक संबंध बनाया। मृतका दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए जिद करने लगी, लेकिन आरोपी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और दोनो के बीच विवाद भी हो गया। इसी बीच आरोपी घर के पीछे की दीवार कुदकर भागने का प्रयास करने लगा तो मृतका ने उसका पैर पकड़कर नीचे गिरा दिया, जिससे आरोपी तरुण ने नाराज हो गया और महिला का गला दबाकर जमीन पर कई बार पटका जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने महिला को नग्न अवस्था में ही जमीन से उठाकर बिस्तर पर लिटाया और ऊपर से कंबल से शव को ढंककर फरार हो गया। फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस ने आऱोपी तरुण मानिकपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

Facebook



