CG News: दुर्ग में ननों की गिरफ़्तारी पर सियासी घमासान जारी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कह दी ये बड़ी बात

CG News: दुर्ग में ननों की गिरफ़्तारी पर सियासी घमासान जारी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कह दी ये बड़ी बात Deepak Baij's big statement

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 09:00 PM IST

CG News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश कांग्रेस दीपक बैज का बयान
  • बिजली बिल हाफ योजना, भर्ती विवाद,
  • कई मुद्दों पर कांग्रेस का वार,

जगदलपुर: Jagdalpur News: राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में किए गए बदलाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दीपक बैज ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर प्रदेश की जनता को 440 वोल्ट का झटका दिया है। अघोषित बिजली कटौती और बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के ख़िलाफ़ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Read More: मोबाइल फोन की खातिर 16 साल के मासूम ने दी जान, मां की साड़ी से फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों के इनकार ने तोड़ दिया दिल

CG News:  जगदलपुर के राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों में हुई भर्ती का मुद्दा उठाया। दीपक बैज ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर भर्ती की गई, जिसके चलते स्थानीय बेरोज़गार युवकों को नुकसान हुआ और उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को भर्ती कर लिया गया।

Read More: पुलिसकर्मियों और पेंशन संबंधी 7 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, पढ़े पूरा निर्णय

CG News:  इस दौरान दीपक बैज ने दुर्ग में ‘ननों’ की गिरफ़्तारी के मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आदिवासी युवतियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया। साथ ही हसदेव अरण्य जंगल में कोल माइंस की स्वीकृति दिए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं वन विभाग की स्वीकृति के ज़रिए राज्य सरकार हसदेव अरण्य जंगल को बेच रही है।

"बिजली बिल हाफ योजना" में सरकार ने क्या बदलाव किया है?

राज्य सरकार ने "बिजली बिल हाफ योजना" को बंद कर दिया है, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

दीपक बैज ने "बिजली बिल हाफ योजना" को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी?

दीपक बैज ने इसे जनता के साथ धोखा बताया और कहा कि सरकार ने 440 वोल्ट का झटका दिया है।

"बिजली बिल हाफ योजना" के खिलाफ कांग्रेस क्या कदम उठाएगी?

कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में किस बात को लेकर विरोध हो रहा है?

दीपक बैज के अनुसार, "शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय" में नियमों को ताक पर रखकर भर्ती की गई, जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं के हक़ का नुकसान हुआ।

दीपक बैज ने "हसदेव अरण्य" को लेकर क्या आरोप लगाए हैं?

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण विभाग की स्वीकृति के बहाने हसदेव अरण्य जंगल को बेच रही है।